ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद चार साल से लंबित फाइल पर एक हफ्ते में होगी कार्रवाई

चार साल से लंबित फाइल पर एक हफ्ते में होगी कार्रवाई

गाजियाबाद | कार्यालय संवाददाता शासन में चार साल से अंसल बिल्डर की रुकी फाइल पर कार्यवाही हो सकती है। इस मामले में फ्लैट ओनर फेडरेशन गाजियाबाद के पदाधिकारियों ने बुधवार को शहरी विकास विभाग के प्रमुख...

चार साल से लंबित फाइल पर एक हफ्ते में होगी कार्रवाई
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादWed, 24 Apr 2019 08:44 PM
ऐप पर पढ़ें

-फ्लैट ओनर फेडरेशन गाजियाबाद ने लखनऊ में की बैठकगाजियाबाद| कार्यालय संवाददाताशासन में चार साल से अंसल बिल्डर की रुकी फाइल पर कार्रवाई हो सकती है। इस मामले में फ्लैटओनर फेडरेशन गाजियाबाद के पदाधिकारियों ने बुधवार को शहरी विकास विभाग के प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण से मिले। फेडरेशन के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रमुख सचिव ने एक हफ्ते में कार्रवाई का वादा किया है।लखनऊ में शहरी विकास विभाग के प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण के साथ फ्लैट ओनर फेडरेशन गाजियाबाद के पदाधिकारियों की बैठक हुई। फेडरेशन के अध्यक्ष कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी ने बताया कि लंबे पत्राचार और प्रदर्शन के बाद जीडीए ने चार साल पहले बिल्डर को लिफ्ट, फायर फाइटिंग इक्युपमेंट बदलने, सड़के ठीक कराने, स्वीमिंग पुल बनाने और करीब चार करोड़ रख रखाव के खर्चे का हिसाब देना को कहा था। लेकिन बिल्डर ने ऐसा कोई काम नहीं किया। मामला कोट जाने के बाद उच्च न्यायलय ने जीडीए को तुरंत समाधान करने का आदेश दिया। इसपर जीडीए ने यह कहकर पल्ला झाड लिया कि बिल्डर की अपील शासन में लंबित है। इस मामले को लेकर बुधवार को लखनऊ में प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण, विशेष सचिव माला श्रीवास्तव और फेडरेशन के पदाधिकारियों की बैठक हुई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें