ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद आरडीसी और अंबेडकर रोड बनेंगे चुनावी समर का केंद्र

आरडीसी और अंबेडकर रोड बनेंगे चुनावी समर का केंद्र

गाजियाबाद। वरिष्ठ संवाददाता। चुनाव संपन्न होने तक आरडीसी और अंबेडकर रोड जिले की राजनीति का केंद्र बनेंगे। दरअसल रविवार को अंबेडकर रोड पर कांग्रेस और सपा-बसपा-रालोद गठबंधन के मुख्य चुनाव कार्यालय खुल...

आरडीसी और अंबेडकर रोड बनेंगे चुनावी समर का केंद्र
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादSat, 23 Mar 2019 10:08 PM
ऐप पर पढ़ें

फ्लैग-भाजपा आरडीसी में मुख्य चुनाव कार्यालय बना रही है-कांग्रेस और सपा-बसपा-रालोद गठबंधन के दफ्तर अंबेडकर रोड पर होंगेक्रॉसर-सोमवार को सभी प्रत्याशी हवन पूजन के बाद कायार्लय से ही नामांकन पत्र दाखिल करने जाएंगे -पार्टियां सभी स्थानीय बड़े नेताओं के कार्यक्रम बनाने में जुटीं-सभी दिन में एक बार बैठेंगे कार्यालयों पर, मिलेंगे दिन भर के कामगाजियाबाद। वरिष्ठ संवाददाता।चुनाव संपन्न होने तक आरडीसी और अंबेडकर रोड जिले की राजनीति का केंद्र बनेंगे। दरअसल रविवार को अंबेडकर रोड पर कांग्रेस और सपा-बसपा-रालोद गठबंधन के मुख्य चुनाव कार्यालय खुल जाएंगे। जबकि भाजपा का मुख्य चुनाव कार्यालय आरडीसी में तैयार किया जा रहा है। सोमवार को तीनों प्रत्याशी इन्हीं कार्यालयों से नामांकन के लिए प्रस्थान करेंगे। शनिवार को तीनों जगह दफ्तर खोलने की तैयारियां चलती रहीं। साल 2009 तक लोकसभा चुनाव हों या फिर विधान सभा चुनाव, सभी प्रमुख प्रत्याशियों के मुख्य चुनाव कार्यालय अंबेडकर रोड पर ही बनते रहे। दरअसल यह मिथक रहा कि अंबेडकर रोड के हंस प्लाजा कांप्लैक्स में जिस प्रत्याशी का कार्यालय होगा, वही जीतेगा। ऐसे में इस जगह के लिए मारा-मारी रहती थी। जिस प्रत्याशी को स्थान नहीं मिल पाता था वह भी मिथक के फेर में कम से कम अंबेडकर रोड पर ही रहना चाहता था। यही वजह रही कि अंबेडकर रोड पर सभी प्रत्याशियों के कार्यालय खुलते रहे। मिथक राजनाथ सिंह के चुनाव जीतने के साथ टूटाराजनाथ सिंह गाजियाबाद से लोकसभा चुनाव लड़े तो उन्हें इस कांप्लैक्स में स्थान नहीं मिल पाया। ऐसे में उन्होंने हंस प्लाजा के सामने अपना मुख्य चुनाव कार्यालय बनाया। वह चुनाव भी जीत गए। इसके बाद पिछले लोकसभा चुनाव में वीके सिंह ने कवि नगर में मुख्य चुनाव कार्यालय बनाया और वह भारी मतों से विजयी रहे। वह इस साल भी अंबेडकर रोड पर दफ्तर नहीं खोलकर आरडीसी में मुख्य चुनाव कार्यालय बनवा रहे हैं। वहीं गठबंधन और कांग्रेस के प्रत्याशी अंबेडकर रोड के दोनों ओर अपने दफ्तर खोल रहे हैं। कांग्रेस का मुख्य चुनाव कार्यालय नेहरू नगर और गठबंधन का दफ्तर बालूपुरा में बन रहा है। भाजपा कार्यालयकुर्सी व टेंट का काम रविवार से शुरू होगाभाजपा अपने प्रत्याशी को लिए आरडीसी में मुख्य चुनाव कार्यालय बना रही है। यह क्षेत्र मुरादनगर विधानसभा में आता है और यहां के विधायक का भी कार्यालय है। यहां पहले से ही जरूरी व्यवस्थाएं हैं। केवल कुछ कुर्सियां और टेंट लगाने की जरूत है। इसका काम चल रहा है। भाजपा प्रत्याशी सोमवार को पहले कार्यालय पर हवन पूजन करेंगे और उसके बाद यहीं की पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने निकलेंगे।गठबंधन कार्यालयतीन पार्टियों के रंगों में रंगा कार्यालय सपा-बसपा-रालोद गठबंधन के प्रत्याशी का चुनाव कार्यालय अंबेडकर रोड स्थित पेट्रोल पंप के सामने बनाया जा रहा है। यहां पिछले लोकसभा चुनाव में बसपा मुख्य चुनाव कार्यालय बनाया गया था। इस बार तीन पार्टियों के रंगों वाला टेंट यहां लगाया गया है। कार्यकर्ताओं के संख्या ज्यादा होने के कारण पंडाल बड़ा बनाया गया है। गठबंधन के प्रत्याशी सुरेश बंसल यहां सोमवार को हवन करेंगे और उसके बाद घंटाघर रामलीला मैदान पहुंचेंगे। यहां से वह पार्टी कार्याकर्ताओं के साथ जुलूस के रूप में नामांकन पत्र दाखिल करनें पहुंचेंगे। टेंट लगाने का काम शुरू, रविवार शाम तक हो जाएगा पूराकांग्रेस पार्टी का मुख्य चुनाव कार्यालय भी अंबेडकर रोड पर नेहरू नगर में होगा। इसी जगह पिछले लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे राजब्बर का चुनाव कार्यालय बनाया गया था। महानगर अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज ने बताया कि इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। यहां लोहे के गाटरों की मदद से मजबूत टेंट बनाया जा रहा है। टेंट को वाटर प्रूफ भी बनाया जाएगा, ताकि बारिश होने पर दिक्कत न हो। रविवार तक कार्यालय तैयार हो जाएगा। सोमवार को सभी पार्टी कार्याकर्ता मुख्य चुनाव कार्यालय से ही नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए रवाना होंगे। मात्र 12 दिन का मिलेगा प्रचार के लिए समय गाजियाबाद। नामांकन पत्र दाखिल करने के 25 मार्च अंतिम तिथि है। जिले में 11अप्रैल को मतदान होगा। ऐसे में प्रत्याशियों को मात्र 12 से 13 दिन ही प्रचार के लिए मिलेंगे। ऐसे में हर पार्टी चुनाव कार्यालय पर दिन में एक बार प्रत्याशी के साथ बैठकर करने की योजना बना रही है। भाजपा के एक पदाधिकारी के मुताबिक चुनाव प्रचार के लिए हर रोज का शेड्यूल तैयार किया जाएगा। वहीं बसपा के एक पदाधिकारी के मुताबिक गठबंधन होने के कारण प्रत्याशी की बैठक ज्यादा है। ऐसे में सभी से कह दिया गया किए अपने क्षेत्र में आयोजत सभाओं की सूची पहले से ही कार्यालय पर बता दें।।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें