ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद मंडोला में एक मई से आमरण अनशन शुरु करेंगे तेवतिया

मंडोला में एक मई से आमरण अनशन शुरु करेंगे तेवतिया

लोनी। मंडोला में आंदोलनरत किसान प्रशासन द्वारा दोबारा वार्ता का समय निर्धारित न किए जाने से नाराज हैं। आंदोलन का नेत्रत्व कर रहे मनवीर तेवतिया ने प्रशासन पर जनप्रतिनिधि के दबाव में काम करने का आरोप...

मंडोला में एक मई से आमरण अनशन शुरु करेंगे तेवतिया
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादWed, 25 Apr 2018 08:15 PM
ऐप पर पढ़ें

मंडोला में आंदोलनरत किसान प्रशासन द्वारा दोबारा वार्ता का समय निर्धारित न किए जाने से नाराज हैं। मनवीर तेवतिया ने प्रशासन पर जनप्रतिनिधि के दबाव में काम करने का आरोप लगाते हुए एक मई से आमरण अनशन की चेतावनी दी है। तेवतिया का कहना है कि इस बार वह अकेले आमरण अनशन शुरु करेंगे और जब तक किसानों की समस्या का हल नही होगा वह अन्न ग्रहण नही करेंगे। आंदोलनरत किसान मुआवजा बढ़ाने और अधिग्रहित किए गए पट्टों के बदले भूखंड देने की मांग कर रहे हैं।आवास विकास परिषद ने मंडोला विहार आवासीय योजना विकसित करने के लिए 2010 में मंडोला, नानू, पंचलोक, अगरौला, नवादा और मिलक बामला गांवों की 2614 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया था। इसकी एवज में किसानों को 1100 रुपये प्रतिवर्ग मीटर की दर से मुआवजे का भुगतान किया गया है। करार के मुताबिक परिषद को प्रभावित किसानों को छह प्रतिशत विकसित भूमि वापस देनी और प्रभावित गांवों का संपूर्ण विकास भी कराना है।किसान दो दिसम्बर 2016 से आंदोलनरत हैं। 13 फरवरी को अधिकारियों ने किसानों के प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता की थी। इस पर किसानों ने अनशन समाप्त कर दिया था, लेकिन धरना जारी है। प्रशानिक अधिकारियों ने मार्च के दूसरे सप्ताह में किसानों से दोबारा वार्ता करने का आश्वासन दिया था। 19 अप्रैल को वार्ता की तिथि निर्धारित हुई थी लेकिन तिथि 24 अप्रैल कर दी गई, अब 24 अप्रैल को भी वार्ता नहीं हुई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें