ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद इन पांच कामों से मिलेगी 2 लाख की आबादी को राहत

इन पांच कामों से मिलेगी 2 लाख की आबादी को राहत

नगर निगम मोहन नगर जोन में 5 काम ऐसे रहा है जिससे 10 से ज्यादा कॉलोनियों के 2 लाख लोगों को राहत मिलेगी। वर्षो से चली आ रही ईएसआईसी अस्पताल के सामने नाला ओवरफ्लो की समस्या को दूर किया जाना शामिल है। 8...

इन पांच कामों से मिलेगी 2 लाख की आबादी को राहत
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादMon, 20 Nov 2017 09:49 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर निगम मोहन नगर जोन में 5 काम ऐसे रहा है जिससे 10 से ज्यादा कॉलोनियों के 2 लाख लोगों को राहत मिलेगी। वर्षो से चली आ रही ईएसआईसी अस्पताल के सामने नाला ओवरफ्लो की समस्या को दूर किया जाना शामिल है। 8 वर्ष पूर्व नाले को पाइप लाइन से गुजारा गया था लेकिन इससे ओवरफ्लो की दिक्कत बनी हुई है। अब इस समस्या को दूर कर नाला बाहर बनाया जा रहा है। नगर निगम अगले वर्ष टीला मोड़ पर 30 एचपी क्षमता के 4 ट्यूबवेल लगाएगा। इन ट्यूबवेल के लगने से अर्थला, संजय कॉलोनी, न्यू हिंडन और करहेड़ा के लोगो को जलापूर्ति होगी। शालीमार गार्डन में 60 फुटा रोड पर वर्षो से चली आ रही जलभराव की समस्या से भी निजात दिलाने का काम चल रहा है। नगर निगम इस रोड को ऊंचा कर नए सिरे से निर्माण करा रहा है। सड़क बन जाने के बाद 50 हजार लोगों को राहत मिलेगी। नगर निगम 6 कॉलोनी में आने वाले वर्षों में सीवर लाइन भी डालेगा। इन कॉलोनी में गिरधर एन्क्लेव, इंदिरा कॉलोनी, जनकपुरी, श्यामपार्क, रामनगर और वृन्दावन गार्डन शामिल हैं। बिना सीवर लाइन इन कॉलोनी में रहने वाले लोग परेशान रहते हैं। जबकि जनकपुरी पार्क में 2 नई पानी की टंकी का निर्माण 2 वर्ष में पूरा हो जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें