गाजियाबाद: सचिन पायलट के ममेरे भाई रोहन पर कई राउंड फायरिंग, वारदात की क्या वजह?
गाजियाबाद में सनसनीखेज वारदात में कांग्रेस नेता और सचिन पायलट के ममेरे भाई रोहन पर बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग कर दी। रोहन लोनी थानाक्षेत्र के शकलपुरा गांव के निवासी हैं।

गाजियाबाद में रोडरेज की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बताया जाता है कि लोनी थानाक्षेत्र के शकलपुरा गांव के रहने वाले कांग्रेस नेता और सचिन पायलट के ममेरे भाई रोहन पर कुछ लोगों ने फायरिंग कर दी। इसमें रोहन बाल-बाल बच गए। बदमाशों ने बाइक सवार रोहन को ओवरटेक करके रोका और उसके साथ मारपीट की। इस दौरान कार सवारों ने फायरिंग कर दी। रोहन ने भागकर जान बचाई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, लोनी कोतवाली क्षेत्र के शकलपुरा गांव के पास बुधवार दोपहर बाइक को साइड नहीं देने पर कार चालक और उसके भाई ने कांग्रेसी नेता सचिन पायलट के ममेरे भाई के साथ मारपीट कर फायरिंग कर दी। उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई और मामले की जानकारी परिजनों और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर दोनों आरोपियों को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया।
शकलपुरा गांव निवासी रोहन कांग्रेसी नेता सचिन पायलट के ममेरे भाई हैं। रोहन ने बताया कि मंगलवार सुबह वह दो मजदूरों के साथ गांव के पास स्थित मंदिर पर साफ सफाई करने गए थे। दोपहर को घर लौटते समय सामने चल रही ईको कार से काफी धूल उड़ रही थी। उनके द्वारा बाइक को कार के आगे निकालने पर कार चालक आपा खो बैठा।
कार चालक कुनाल ने ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया और उनसे गाली-गलौज करने लगा। तभी कार चालक का भाई सुमित भी मौके पर पहुंच गया। आरोप है कि कार चालक के भाई ने रोहन के साथ मारपीट कर पिस्टल से दो राउंड फायरिंग कर दी। रोहन ने घटना की जानकारी परिजनों और पुलिस को दी।
एसीपी सिद्वार्थ गौतम ने बताया कि पुलिस को जांच के दौरान मौके से दो खोखे बरामद हुए है। पुलिस ने आरोपी कार चालक कुनाल और उसके भाई सुमित निवासी चिरोड़ी को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध पिस्टल बरामद हुआ है। पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।