दिल्ली और नोएडा से सटे GDA की संपत्ति खरीदने का सुनहरा मौका, दिवाली से पहले इस दिन लगेगी बोली
दिवाली से पहले गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में संपत्ति खरीदने का सुनहरा मौका है। जीडीए की आवासीय और व्यावसायिक संपत्तियों पर बोली लगाई जाएगी। लोग 15 अक्तूबर को बोली लगाकर अपनी पसंद की संपत्तियां खरीद सकते हैं।

दिवाली से पहले जीडीए की विभिन्न योजनाओं में संपत्ति खरीदने का मौका है। लोग 15 अक्तूबर को बोली लगाकर अपनी पसंद की संपत्तियां खरीद सकते हैं। इसके लिए शुक्रवार तक आवेदन फार्म खरीदकर जमा कराए गए। इस बार 190 से अधिक आवासीय और व्यावसायिक संपत्तियों पर बोली लगाई जाएगी।
त्योहारी सीजन में अपने आशियाने का सपना हर कोई देखता है। इसे पूरा करने के लिए जीडीए जुटा है। वर्तमान में प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में आवासीय, व्यवसायिक व औद्योगिक भूखंड रिक्त हैं, जिन्हें बेचने की तैयार कर ली है। ताकि दीपावली से पहले लोग अपनी पसंद की संपत्ति खरीद सके।
इस बार प्राधिकरण का फोकस दिल्ली और नोएडा से सटे क्षेत्र में रिक्त पड़े भूखंड बेचने पर है। इसे देखते हुए ही प्राधिकरण ने इंदिरापुरम में व्यावसायिक, आवासीय, दुकान के भूखंड शामिल किए हैं। इसी तरह इंद्रप्रस्थ योजना में भी व्यावसायिक और यूपी बोर्ड की दुकानों के भूखंड बेचेंगे।
साथ ही वैशाली, कोयल एन्क्लेव, कर्पूरीपुरम, पटेलनगर में भी आवासीय, व्यावसायिक व दुकानों के भूखंड हैं। इनके अलावा अन्य योजनाओं में भी रिक्त पड़े भूखंडों को नीलामी प्रक्रिया में शामिल किया गया है, जिन्हें खरीदने के लिए बोलीदार बोली लगाकर खरीद सकते हैं।
जीडीए के सचिव राजेश कुमार सिंह ने कहा कि जीडीए की संपत्ति खरीदारों को ज्यादा पसंद है। उनके सामने संपत्ति खरीदने का अच्छा मौका है। ये संपत्ति विभिन्न योजना में मौजूद है। इच्छुक लोग नीलामी प्रक्रिया में शामिल होकर भूखंड खरीद सकते हैं।
शैक्षणिक भूखंड भी उपलब्ध
जीडीए ने कोयल एन्क्लेव, इंदिरापुरम न्यायखंड एक, वैशाली योजना में शैक्षिक और चिकित्सा संस्थानों के लिए रखे गए भूखंडों को भी बेचने की तैयारी की है। ये भूखंड प्राइमरी स्कूल, हायर सेकंडरी स्कूल के लिए आरक्षित किए गए हैं। नर्सिंग होम और हेल्थ सेंटर के भूखंड भी इस बार बेचे जाएंगे।
क्योस्क लीज पर दिए जाएंगे
जीडीए ने आरडीसी के दस क्योस्क भी लीज पर देने के लिए नीलामी में शामिल किए हैं। इन क्योस्क को दस साल के लिए लीज पर देने की तैयारी है। जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह ने कहा कि जीडीए की संपत्ति खरीदारों को ज्यादा पसंद है। इस त्योहार पर उनके सामने संपत्ति खरीदने का अच्छा मौका है। इसके लिए शुक्रवार तक आवेदन फार्म खरीदकर जमा कराए गए।




