Hindi Newsएनसीआर न्यूज़gave my seat to old man he touch me and ran away 22 year old girl share her delhi metro horror incident

मैंने उस बुजुर्ग को अपनी सीट दी और उसने मेरे.... 22 साल की लड़की ने सुनाई मेट्रो की डरावनी दास्तां

दिल्ली मेट्रो में सफर के दौरान एक युवती को बहुत बुरा अनुभव मिला। जिसके बारे में उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। उसने बताया है कि कैसे एक बुजुर्ग व्यक्ति ने उसके साथ छेड़छाड़ की और दूसरे कंपार्टमेंट की तरफ चला गया।

हिन्दुस्तान टाइम्स Tue, 13 Aug 2024 06:29 AM
हमें फॉलो करें

दिल्ली मेट्रो में एक शर्मनाक घटना घटी है जिसके बारे में 22 साल की लड़की ने सोशल मीडिया पर बताया है। इसे लेकर लोगों में गुस्सा है। लड़की का कहना है कि घटना के बाद से वह काफी डरी हुई है। रेडिट पर एक महिला ने मेट्रो में अपने साथ हुई छेड़छाड़ की घटना को लेकर पोस्ट किया। उसने बताया कि उसने एक बुजुर्ग को अपनी सीट ऑफर की और खड़ी हो गई। तभी उस आदमी ने उसके बैक (बट) को छुआ और दूसरे डिब्बे की ओर भाग गया। इस पोस्ट को पढ़कर कई लोग नाराज हो गए हैं। वहीं कई लोगों ने मेट्रो में यात्रा करते समय ऐसी ही स्थितियों का सामना करने के बारे में बताया।

लड़की ने रेडिट पर लिखा, 'घृणा और बहुत डरी हुई हूं। एक बूढ़े आदमी ने विश्वविद्यालय की ओर जाने वाली पीली लाइन पर मेट्रो में मेरे बट को छुआ। सबसे बड़ा आश्चर्य की बात यह है कि वह बुजुर्ग लग रहा था और मैं सचमुच उसे अपनी सीट दे रही थी क्योंकि मेरा स्टेशन आने वाला था। वह कुछ देर के लिए उस खाली सीट को देखता रहा और मुझे कुछ अजीब लगा और फिर जब मैं मेट्रो गेट की ओर बढ़ने लगी तो उसने अपना हाथ मेरी बट पर रगड़ दिया।' लड़की ने आगे बताया कि कैसे इस घटना ने उसे अंदर तक डरा दिया है।

उसने अपने पोस्ट के आखिर में लिखा, 'मैं 22 वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट छात्रा हूं और हालांकि मैं पुरुषों के घूरने और उनके घूरने की आदत डाल चुकी हूं, लेकिन मेट्रो में पहली बार ऐसा होने से मैं अपनी सुरक्षा को लेकर सचमुच डर गई हूं।' पोस्ट शेयर किए जाने के बाद से इसे करीब 400 अपवोट मिल चुके हैं। कुछ लोगों ने महिला के साथ सहानुभूति जताई, तो कुछ ने अपनी खुद की ऐसी ही डरावनी कहानियां साझा की हैं। एक यूजर ने लिखा, 'जब से मैं इन सोशल मीडिया ऐप्स, खासकर रेडिट पर एक्टिव हूं, मैंने एक बात सीखी है कि किसी भी आयु वर्ग की हर लड़की को इन मिडिल एज और बुजुर्गों द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर खुलेआम परेशान किया जाता है और छेड़छाड़ की जाती है।'

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें