Hindi Newsएनसीआर न्यूज़four friends died in car accident in noida

दिल्ली से डिनर पर नोएडा आए दोस्तों संग भयानक हादसा, 4 की मौत

दिल्ली के न्यू कोंडली से नोएडा खाना खाने ऑल्टो कार से आए पांच दोस्तों में से चार की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा रविवार देर रात करीब दो बजे सेक्टर 11 में ट्रैक्टर ट्रॉली से हुआ।

Sudhir Jha हिन्दुस्तान, नोएडाMon, 30 Sep 2024 04:46 AM
share Share

दिल्ली के न्यू कोंडली से नोएडा खाना खाने ऑल्टो कार से आए पांच दोस्तों में से चार की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा रविवार देर रात करीब दो बजे सेक्टर 11 में ट्रैक्टर ट्रॉली से हुआ। थाना सेक्टर-24 पुलिस ने घायल की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

न्यू कोंडली निवासी उत्तम ने पुलिस को बताया कि रविवार रात वह अपने दोस्त मोहित, विशाल, मनीष और हिमांशु उर्फ बिट्टू के साथ खाना खाने के लिए नोएडा आए थे। ऑल्टो कार को हिमांशु उर्फ बिट्टू चला रहा था रात करीब दो बजे पांचों दोस्त के साथ दिल्ली अपने घर लौट रहे थे।

सेक्टर-11 स्थित एच ब्लॉक में शिवानी फर्नीचर के निकट एक ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही से चलाते हुए उनकी कार में टक्कर मार दी। इस घटना में कार सवार सभी लोग घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने शिकायतकर्ता के चारों दोस्तों को मृत घोषित कर दिया।

शिकायतकर्ता उत्तम का भी अस्पताल में उपचार चल रहा है। एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र का कहना है कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर वाहनों को कब्जे में ले लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें