fire broke out in maneshar sector 2 slums cylinders blast मानेसर के सेक्टर-2 में 70 झुग्गियों में लगी आग, सिलेंडरों के धमाके से दहला इलाका, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newsfire broke out in maneshar sector 2 slums cylinders blast

मानेसर के सेक्टर-2 में 70 झुग्गियों में लगी आग, सिलेंडरों के धमाके से दहला इलाका

हरियाणा के मानेसर के सेक्टर-2 में अवैध रूप से बनी झुग्गियों में बुधवार दोपहर तीन बजे आग लग गई। आग झुग्गियों में रखे सिलेंडर फटने से लगी। इसके बाद करीब दस से अधिक छोटे सिलेंडरों में जोरदार धमाके हुए। धमाकों के बाद आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

Subodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, गुरुग्रामWed, 16 April 2025 06:58 PM
share Share
Follow Us on
मानेसर के सेक्टर-2 में 70 झुग्गियों में लगी आग, सिलेंडरों के धमाके से दहला इलाका

हरियाणा के मानेसर में आग लगने की एक बड़ी घटना सामने आई है। आग लगने से 70 से ज्यादा झुग्गियां जलकर राख हो गईं। दमकल विभाग की टीम आग बुझाने में जुटी हुई है। इस दौरान एक-एक करके कई सिलेंडरों में विस्फोट होने से पूरा इलाका दहल गया।

हरियाणा के मानेसर के सेक्टर-2 में अवैध रूप से बनी झुग्गियों में बुधवार दोपहर तीन बजे आग लग गई। आग झुग्गियों में रखे सिलेंडर फटने से लगी। इसके बाद करीब दस से अधिक छोटे सिलेंडरों में जोरदार धमाके हुए। धमाकों के बाद आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने में लगी हुई है।

दमकल अधिकारी ललित कुमार ने बताया कि सेक्टर-2 में खाली प्लॉटों में 70 से 80 झुग्गियां बसी हुई हैं। यहां दोपहर करीब तीन बजे आग की सूचना मिली थी। मौके पर टीम पहुंची तो यहां सिलेंडरों में धमाके हो रहे थे। दमकल विभाग की दस से अधिक गाड़ियां मौके पर आग पर काबू पाने में लगी हुई है।

दमकल अधिकारी ने बताया कि एक बड़ा सिलेंडर फटने के साथ कई छोटे-छोटे सिलेंडर भी फटे हैं। जिस कारण देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। अभी तक 70 झुग्गियां जल चुकी है। दमकल की टीमें आग पर काबू पाने में जुटी हुई है।