मोदी सरकार पर भरोसा रखें किसान- कृषि मंत्री तोमर
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि किसानों को मोदी सरकार पर भरोसा रखना चाहिए। जो भी किया जाएगा, वह उनके हित में होगा। मैं अनुशासन बनाए रखने के लिए किसान यूनियनों को धन्यवाद देना चाहता हूं..चूंकि आज बातचीत पूरी नहीं हो सकी, इसलिए हमने 9 दिसंबर को एक और बैठक बुलाई है। इसके साथ ही तोमर ने किसानों से आंदोलन को समाप्त करने का अनुरोध भी किया।
उन्होंने कहा कि मैं कि किसानों से आंदोलन समाप्त करने का अनुरोध करना चाहता हूं ताकि वे ठंड के मौसम में असुविधान का सामना न करें और दिल्ली के नागरिक भी सुविधा के साथ रह सकें।
I want to request protesting farmers to give up their movement so that they don't face inconvenience in this cold weather & citizens of Delhi can also live a life of convenience: Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar after 5th round of talks at Vigyan Bhawan today https://t.co/nn1gRw7joB pic.twitter.com/sXBb1d83ol
— ANI (@ANI) December 5, 2020
किसानों के लिए समर्पित है मोदी सरकार- नरेंद्र सिंह तोमर
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सरकार राज्यों में मंडी को प्रभावित करने का इरादा नहीं रखती है। मंडियां कानून से प्रभावित नहीं होने वाली हैं। एपीएमसी को और मजबूत करने के लिए सरकार कुछ भी करने को तैयार है। यदि किसी को APMC को लेकर कोई गलत धारणा है तो सरकार उसे स्पष्ट करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
उन्होंने बताया कि हमने किसानों से कहा है कि सरकार उनके सभी पहलुओं पर विचार करेगी। अगर किसान नेताओं से सुझाव मिलते हैं तो इसका हल निकालना आसान होगा। हम किसान यूनियनों से अनुरोध करते हैं कि वे कोरोना महामारी और ठंड को देखते हुए बुजुर्गों व बच्चों को घर भेज दें।
I want to assure farmers that Modi govt was fully committed to you, & will remain so in future. Under PM Modi's leadership, several agricultural schemes have been implemented. Budget & MSP has also increased: Union Agriculture Minister Narendra S Tomar after 5th round of talks https://t.co/WW7yAJB5UY pic.twitter.com/3V4S8rYHeW
— ANI (@ANI) December 5, 2020
नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मैं किसानों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि मोदी सरकार आपके लिए पूरी तरह से समर्पित है और आगे भी ऐसे ही रहेगी। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कई कृषि योजनाओं को लागू किया गया है। कृषि बजट में बढ़ोतरी हुई है और एमएसपी भी बढ़ा है।
किसान संगठनों द्वारा 8 दिसंबर को प्रस्तावित भारत बंद के संबंध में पूछे गए एक सवाल पर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मैं किसान यूनियनों के कार्यक्रम पर टिप्पणी नहीं करना चाहता। लेकिन मैं किसानों और यूनियनों से आग्रह करना चाहूंगा कि वे आंदोलन का रास्ता छोड़ें और चर्चा के रास्ते पर आएं। सरकार ने उनके साथ कई दौर की बातचीत की है और समाधान के लिए आगे की चर्चा के लिए भी तैयार है।
MSP के मुद्दे को सुलझाने के लिए सरकार तैयार- कृषि मंत्री
दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलनरत किसानों के प्रतिनिधियों और नेताओं से पांचवें दौर की बातचीत के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य जारी रहेगा। एमएसपी पर शक करना बेबुनियाद है। फिर भी अगर किसी को संदेह है तो सरकार इस मुद्दे को सुलझाने के लिए तैयार है।
We have said that the MSP will continue, there is no threat to it. It is baseless to doubt this. Still, if someone is suspicious then the government is ready to resolve it: Agriculture Minister Narendra Singh Tomar #FarmLaws pic.twitter.com/MLIQ7bLwUQ
— ANI (@ANI) December 5, 2020
'सरकार निश्चित रूप से कानूनों को वापस लेगी'
केंद्र सरकार के साथ पांचवें दौर की बातचीत खत्म होने के बाद ऑल इंडिया किसान सभा के महासचिव हन्नान मोल्लाह ने कहा कि बैठक शुरू होते ही हमने कह दिया था कि हम कृषि कानूनों में संशोधन नहीं चाहते बल्कि हमारी मांग है कि इसे वापस लिया जाए। हमने कड़ा रुख अपनाया। अंत में सरकार की तरफ से बताया गया कि अगली बैठक 9 दिसंबर को होगी। ऐसा लगता है कि सरकार निश्चित रूप से कानूनों को वापस लेगी।
We said at the beginning of meeting that our demand is withdrawal of laws, don't want amendment. We took a firm stand. Finally we were told that next meeting will be held on Dec 9. It seems govt will definitely roll back the laws: Hannan Mollah, General Secy,All India Kisan Sabha pic.twitter.com/vNCJCagTJj
— ANI (@ANI) December 5, 2020
गाना गाकर आंदोलनरत किसानों का मनोबल बढ़ा रहे पंजाबी सिंगर्स
कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों का मनोबल बनाए रखने के लिए पंजाबी गायक गाना गा रहे हैं।
#WATCH Delhi: Punjabi singers perform at Singhu border to express solidarity with protesting farmers. Several singers including Diljit Dosanjh, Gurshabad Singh Kular & Harf Cheema were seen.
— ANI (@ANI) December 5, 2020
"We're boosting the morale of farmers through our songs.,“ says singer Gurshabad S Kular pic.twitter.com/NPH6NaxIpd
सरकार से बातचीत के बाद बोले टिकैत- 8 दिसंबर को होगा भारत बंद
केंद्र सरकार से पांचवें दौर की बातचीत खत्म होने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत ने बताया कि सरकार एक मसौदा तैयार करेगी और हमें देगी। केंद्र ने कहा है कि वे इस पर राज्यों से भी सलाह लेंगे। टिकैत ने बताया कि आज की बैठक में न्यूनत समर्थन मूल्य पर भी चर्चा हुई है लेकिन हमने कहा कि कानूनों पर भी बातचीत हो और इसे वापस लिया जाए। वहीं प्रस्तावित भारत बंद के बारे में उन्होंने कहा कि 8 दिसंबर को भारत बंद किया जाएगा।
Govt will prepare a draft & give us. They said that they'll consult the states too. Discussions were held on MSP too but we said that we should also take up laws & talk about their roll back. Bharat Bandh (on 8th Dec) will go on as announced: Rakesh Tikait, Bharatiya Kisan Union pic.twitter.com/1NvZC31MT7
— ANI (@ANI) December 5, 2020
किसानों के दिल्ली आने का सिलसिला अभी भी जारी
कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 10 दिनों से आंदोलनरत किसानों और केंद्र सरकार के बीच पांचवें दौर की बातचीत भी बेनतीजा रही है। अब 9 दिसंबर को छठे दौर की बातचीत होगी। इन सब के बीच किसानों का दिल्ली आने का सिलसिला अभी भी जारी है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने जानकारी दी है कि जालंधर से किसानों का एक समूह दिल्ली आ रहा है।
Punjab: Farmers in Jalandhar on their way to Delhi, continue to protest the new agriculture laws.
— ANI (@ANI) December 5, 2020
Visuals from earlier in the day. pic.twitter.com/TZviGAXWPt
केंद्र सरकार के प्रस्ताव के बाद 9 को होगी बैठक- किसान नेता
केंद्र के साथ पांचवें दौर की बातचीत खत्म होने के बाद किसान नेताओं ने कहा कि सरकार ने कहा है कि वे 9 दिसंबर को हमें एक प्रस्ताव भेजेगी। किसान संगठनों में इस पर चर्चा होगी। इसके बाद उसी दिन केंद्र सरकार और किसान नेताओं के बीच छठे दौर की बातचीत होगी।
Central Government has said that they will send us a proposal on December 9th. We will discuss it amongst ourselves after which a meeting with them will be held that day: Farmer leaders say after the fifth round of meeting with Central Government concludes#FarmLaws2020 pic.twitter.com/GidiFmEDYX
— ANI (@ANI) December 5, 2020
आज भी नहीं हुआ कोई फैसला, अब 9 दिसंबर को होगी छठे दौर की बातचीत
कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसानों और केंद्र सरकार के बीच पांचवे दौर की बातचीत में भी कोई फैसला नहीं निकल पाया है। अब 9 दिसंबर को छठे दौर की बातचीत होगी। बैठक में शामिल सभी की सहमति के आधार पर यह फैसला लिया गया है।
#UPDATE: It was decided at the meeting that the next round of talks between farmer leaders and central government to be held on December 9th, on the request of all stakeholders. #FarmLaws2020 pic.twitter.com/PprJ5YyPVV
— ANI (@ANI) December 5, 2020
किसानों से केंद्र सरकार- अगले दौर की बातचीत के लिए परसो मिल सकते हैं
किसानों के साथ पांचवें दौर की बातचीत के दौरान केंद्र सरकार ने कहा कि हम अगले दौर की बातचीत के लिए परसो मिल सकते हैं। दिल्ली के विज्ञान भवन में सरकार और किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत चल रही है।
'We can meet the day after tomorrow for another round of meeting,' central government says during the meeting with farmer leaders at Vigyan Bhavan in Delhi https://t.co/Vwob972vb8
— ANI (@ANI) December 5, 2020
किसानों ने कहा- अगर सरकार चाहती है कि हम सड़क पर ही रहें, तो हमें कोई समस्या नहीं
दिल्ली : कृषि कानूनों पर केंद्र सरकार के साथ 5वें दौर की वार्ता में भाग ले रहे किसानों नेताओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि हमारे पास एक साल के लिए सामग्री है। हम पिछले कई दिनों से सड़क पर हैं। अगर सरकार चाहती है कि हम सड़क पर ही रहें, तो हमें कोई समस्या नहीं है। हम हिंसा का रास्ता नहीं अपनाएंगे। इंटेलिजेंस ब्यूरो आपको बताता रहेगा कि हम विरोध स्थल पर क्या कर रहे हैं? हम कॉरपोरेट फार्मिंग नहीं चाहते हैं। इस कानून से सरकार को फायदा होगा, किसानों को नहीं।
We do not want corporate farming. The government will benefit from this law, not the farmer: Farmers to the centre, at the fifth round of talks over farm laws https://t.co/P412cKXOXe
— ANI (@ANI) December 5, 2020
सरकार ने बच्चों और बुजुर्गों से घर जाने की अपील की
दिल्ली : कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कृषि कानूनों को लेकर चल रही पांचवें दौर की बैठक में उपस्थित किसान नेताओं से अनुरोध करते हुए कहा कि मैं आप सभी के माध्यम से धरना स्थलों पर मौजूद वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों से घर जाने की अपील करता हूं।
I appeal to all of you to kindly ask senior citizens and children, at the protest site, to go home: Agriculture Minister Narendra Singh Tomar requests the farmer leaders present in the meeting over Farm laws
— ANI (@ANI) December 5, 2020
(File photo) pic.twitter.com/rSAKjonOB3
उत्तराखंड के किसानों का दल गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचा
दिल्ली : किसान आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए उत्तराखंड के बिलासपुर से आए किसान यूपी-दिल्ली को जोड़ने वाले गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचे और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर धरना दे रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।
Delhi: Farmers from Bilaspur, Uttarakhand reach Ghazipur border (UP-Delhi border) & join protesting farmers stationed at Delhi-Meerut Expressway pic.twitter.com/aVh6rIhIwf
— ANI (@ANI) December 5, 2020
सिंघु बॉर्डर पहुंचे अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने कहा- ट्विटर पर चीजों को घुमाया जाता है, मुद्दों को ना भटकाया जाए
दिल्ली : किसानों के समर्थन में सिंघु बॉर्डर पर पहुंचे पंजाबी अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने कहा कि ट्विटर पर चीजों को घुमाया जाता है, मुद्दों को ना भटकाया जाए। मैं हाथ जोड़कर विनती करता हूं, सरकार से भी गुजारिश है कि सरकार हमारे किसान भाइयों की मांगों को मान ले। यहां सब शांतिपूर्ण तरीके से बैठे हैं कोई खून-खराबा नहीं हो रहा है। पूरा देश किसानों के साथ है।
#WATCH | ट्विटर पर चीजों को घुमाया जाता है, मुद्दों को ना भटकाया जाए। हाथ जोड़कर विनती करता हूं, सरकार से भी गुज़ारिश है कि हमारे किसान भाइयों की मांगों को मान ले। यहां सब शांतिपूर्ण तरीके से बैठे हैं कोई खून-खराबा नहीं हो रहा है: सिंघु बॉर्डर पर अभिनेता दिलजीत दोसांझ pic.twitter.com/eSSSWqnNA9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2020
कृषि कानून : अगर कनाडा की संसद इस मुद्दे पर चर्चा कर सकती है, तो हमारी संसद क्यों नहीं कर सकती?
दिल्ली : कृषि कानूनों पर केंद्र सरकार के साथ 5वें दौर की वार्ता में भाग लेने आए जम्हूरी किसान सभा, पंजाब के महासचिव कुलवंत सिंह संधू ने कहा कि जब कनाडाई सांसदों ने कनाडा की संसद में इस मुद्दे को उठाया था, तब कनाडा के प्रधानमंत्री ने भारत सरकार को एक पत्र लिखा था। अगर कनाडा की संसद इस मुद्दे पर चर्चा कर सकती है, तो हमारी संसद क्यों नहीं कर सकती?
MPs had raised the issue in Canada's parliament, then Canadian PM wrote a letter to Indian govt. If Canada's parliament can discuss the issue, why can't our parliament do it: Kulwant Singh Sandhu, General Secy, Jamhoori Kisan Sabha, Punjab attending 5th round of talks in Delhi https://t.co/8zzcOGxP4Q pic.twitter.com/beNs9mffy9
— ANI (@ANI) December 5, 2020
लंच ब्रेक के बाद किसानों और सरकार के बीच बैठक फिर से शुरू
दिल्ली : विज्ञान भवन में लंच ब्रेक के बाद किसानों और सरकार के बीच पांचवें दौर की बातचीत के लिए बैठक फिर से शुरू हुई। बैठक में 40 किसान प्रतिनिधि मौजूद हैं। किसानों ने कहा कि सरकार को हमारी मांगों पर निर्णय ले, अन्यथा हम बैठक से वॉक आउट कर देंगे।
'The government should make a decision on our demands, otherwise, we are walking out of the meeting', say farmer leaders participating in the fifth round of talks with the Central Government, at Vigyan Bhavan in Delhi.
— ANI (@ANI) December 5, 2020
गुरुग्राम में पीएम मोदी और अंबानी-अडानी के पुतले फूंके
गुरुग्राम : कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के समर्थन में सड़क पर उतरे मजदूर संगठन AIUTUC ने शनिवार को गुरुग्राम के राजीव चौक पर पैदल मार्च के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपतियों अनिल अंबानी व गौतम अडानी के पुतले फूंके। इस दौरान मजदूरों ने सरकार और उद्योगपतियों में सांठगांठ होने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की।

किसानों ने आज फिर अपने साथ लाया हुआ खाना ही खाया
दिल्ली : किसानों और केंद्र के बीच 5वें दौर की वार्ता के दौरान किसान प्रतिनिधियों ने टी ब्रेक के दौरान अपने साथ लाया हुआ भोजन ही खाया। थोड़ी देर पहले एक कार सेवा वाहन भोजन लेकर विज्ञान भवन में पहुंचा था। 3 दिसंबर को हुई चौथे दौर की वार्ता के दौरान भी किसानों ने सरकार की ओर दिया गया भोजन ठुकरा दिया था और अपने साथ लेकर आया खाना खाया था।
#WATCH Delhi: Farmer leaders, present at the fifth round of talks with Central Government, have food that they had carried to the venue.
— ANI (@ANI) December 5, 2020
A Kar Sewa vehicle that carried food for them arrived here earlier today. They'd got their own food even during 4th round of talks on Dec 3. https://t.co/hDP8cwzSGJ pic.twitter.com/XSR6m2lljS
दिल्ली की टीमों के साथ हमारा पूरा को-ऑर्डिनेशन
गौतम बुद्ध नगर एडिशनल सी.पी. लव कुमार ने कहा कि चिल्ला बॉर्डर को किसानों ने ब्लॉक किया हुआ है। दिल्ली की टीमों के साथ हमारा पूरा को-ऑर्डिनेशन है। ट्रैफिक डाइवर्ट करके यातायात को सुचारू रूप से चलाया जा रहा है। सभी जगह हमने अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है ताकि असुविधा न हो।
चिल्ला बॉर्डर को किसानों ने ब्लॉक किया हुआ है। दिल्ली की टीमों के साथ हमारा पूरा को-ऑर्डिनेशन है। ट्रैफिक डाइवर्ट करके यातायात को सुचारू रूप से चलाया जा रहा है। सभी जगह हमने अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है ताकि असुविधा न हो: गौतम बुद्ध नगर एडिशनल सी.पी. लव कुमार #FarmersProtest pic.twitter.com/WrHns0lsIL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2020
दिल्ली कूच कर रहे करीब 200 किसान गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा : यमुना एक्सप्रेस-वे के जीरो प्वॉइंट पर दिल्ली कूच कर रहे करीब 200 किसानों को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया। सभी किसानों को सूरजपुर पुलिस लाइन में बनाई गई अस्थायी जेल में रखा गया है।

पुलिस ने भाकियू कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया
नोएडा : चिल्ला बॉर्डर पर चल रहे प्रदर्शन में हिस्सा लेने आ रहे भाकियू (भानू) के कार्यकर्ताओं को जेवर पुलिस ने हिरासत में लिया। इसके विरोध में नोएडा-चिल्ला बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों ने हंगामा करते हुए दिल्ली से आने वाले वाहनों को रोक दिया। इस दौरान दिल्ली पुलिस और किसानों की नोंकझोंक भी हुई।
Greater Noida: A group of protesting farmers detained by police on Yamuna Expressway, while they were attempting to break the barricades in order to come towards Delhi. pic.twitter.com/4ByQNUvm2J
— ANI UP (@ANINewsUP) December 5, 2020
किसानों ने कहा- हमें समाधान और वादे की आवश्यकता है
दिल्ली : किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच पांचवें दौर की बातचीत के दौरान किसानों ने कहा कि उन्हें समाधान और वादे की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वे आगे चर्चा नहीं करना चाहते हैं और यह जानना चाहते हैं कि सरकार ने किसानों की मांग पर क्या निर्णय लिया है। इसके बाद सरकार ने किसानों को बैठक के बिन्दुवार लिखित जवाब दिए और फिर 15 मिनट का ब्रेक लिया।
During the fifth round of talks with the Central Government, at Vigyan Bhavan, farmers said that they need a solution/commitment. They said that they don’t want further discussion and want to know what has the government decided on the farmers' demand.
— ANI (@ANI) December 5, 2020
'आप' ने सरकार की नीयत पर खड़े किए सवाल
दिल्ली : आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक राघव चड्डा ने शनिवार को कहा कि हम रोजाना देख रहे हैं कि ये बैठक कर रहे हैं, इतनी सरल मांगे हैं तो रोज बैठक करने का क्या मतलब है। जिस प्रकार से आप रोज बैठक किए जा रहे हैं उससे आपकी नीयत पर सवाल खड़ा होता है। अपनी नीयत को साफ रखें और देश के किसानों की बात मानें।
रोज़ाना हम देख रहे हैं कि ये बैठक कर रहे हैं, इतनी सरल मांगे हैं तो रोज़ बैठक करने का क्या मतलब है। जिस प्रकार से आप रोज़ बैठक किए जा रहे हैं उससे आपके नियत पर सवाल खड़ा होता है। अपनी नियत को साफ रखें और देश के किसानों की बात मानें: राघव चड्डा, AAP pic.twitter.com/XWx24dofPJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2020
अभिनेत्री कंगना रनौत का पुतला जलाने की कोशिश
गाजियाबाद : कृषि कानूनों के विरोध में एक्सप्रेस-वे पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का पुतला जलाने की कोशिश की, पुलिस ने किसानों से पुतला छीना।
किसानों की एक मांग पर सरकार हुई सहमत
दिल्ली : बैठक के दौरान किसान प्रतिनिधियों ने केंद्र सरकार से पिछली बैठक के बिन्दुवार लिखित जवाब देने को कहा, जिसके लिए सरकार सहमत हो गई।
सरकार संग वार्ता के लिए पहुंचे किसान फिर खाना साथ लेकर आए
दिल्ली: किसानों और केंद्र के बीच 5वें दौर की वार्ता के दौरान किसान प्रतिनिधियों के लिए एक कार सेवा वाहन भोजन लेकर विज्ञान भवन में पहुंचा। 3 दिसंबर को हुई चौथे दौर की वार्ता के दौरान भी किसानों ने सरकार की ओर दिया गया भोजन ठुकरा दिया था और अपने साथ लेकर आया खाना खाया था।
Delhi: A Kar Sewa vehicle carrying food for Farmers' representatives arrives at Vigyan Bhawan during 5th round of talks between Farmers Unions & Centre.
— ANI (@ANI) December 5, 2020
Farmers are carrying their own food at the venue today. They'd got their own food even during the 4th round of talks on Dec 3. https://t.co/EzZgHcoHTr pic.twitter.com/dKDreXetky
किसान और सरकार के बीच विज्ञान भवन में पांचवें दौर की बैठक शुरू
दिल्ली : कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे आंदोलनकारी किसान और सरकार के बीच विज्ञान भवन में पांचवें दौर की बैठक शुरू। बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पीयूष गोयल मौजूद हैं।
New Delhi: Fifth round of meeting between farmers' representatives and the Central government begins at Vigyan Bhawan. pic.twitter.com/L4u2LaTi1r
— ANI (@ANI) December 5, 2020
किसानों संग वार्ता के लिए कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर विज्ञान भवन पहुंचे
दिल्ली : कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे आंदोलनकारी किसानों से पांचवें दौर की बातचीत करने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर विज्ञान भवन पहुंचे।
Delhi: Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar reaches Vigyan Bhawan to hold talks with agitating farmers. pic.twitter.com/7ETV9H1Ztv
— ANI (@ANI) December 5, 2020
किसानों से बात के लिए कृषि मंत्री पहुंचे विज्ञान भवन
We want to complete rollback of the laws. If the government doesn't accept our demand, we will continue our agitation: Harjinder Singh Tanda, state chief of Azad Kisan Sangharsh Committee, Punjab https://t.co/YHiDYOHf80 pic.twitter.com/rmrWc7rPOW
— ANI (@ANI) December 5, 2020
किसानों का गलतफहमी में आंदोलन करना सही नहीं : रामदास आठवले
केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि किसानों का गलतफहमी में आंदोलन करना सही नहीं है, ये कानून किसानों के हित में हैं। जानबूझकर विपक्ष किसानों को भटका रहा है, सरकार बातचीत कर रही है और कोई न कोई रास्ता निकलेगा।
किसानों का गलतफहमी में आंदोलन करना सही नहीं है, ये कानून किसानों के हित में हैं। जानबूझकर विपक्ष किसानों को भटका रहा है, सरकार बातचीत कर रही है और कोई न कोई मार्ग निकलेगाः केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले #FarmersProtest pic.twitter.com/RYlHEj3Oid
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2020
किसानों ने कहा- सरकार को कानून वापस लेने पड़ेंगे, हमें संशोधन स्वीकार नहीं
दिल्ली : किसान कानूनों पर केंद्र सरकार के साथ पांचवें दौर की बातचीत करने के लिए किसान प्रतिनिधि विज्ञान भवन पहुंचे। दोआबा किसान संघर्ष समिति के हरसुलिंदर सिंह ने कहा कि हम चाहते हैं कि कानूनों को वापस लिया जाए। हम कानूनों में संशोधन के लिए सरकार के प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करेंगे। वहीं, आजाद किसान संघर्ष समिति पंजाब के राज्य प्रमुख हरजिंदर सिंह टांडा ने कहा कि हम पूरी तरह कानूनों का रोलबैक कराना चाहते हैं। अगर सरकार ने हमारी मांग नहीं मानी, तो हम अपना आंदोलन जारी रखेंगे।
We want to complete rollback of the laws. If the government doesn't accept our demand, we will continue our agitation: Harjinder Singh Tanda, state chief of Azad Kisan Sangharsh Committee, Punjab https://t.co/YHiDYOHf80 pic.twitter.com/rmrWc7rPOW
— ANI (@ANI) December 5, 2020
आज कोई नतीजा नहीं निकलता तो भारत बंद (8 दिसंबर को) किया जाएगा: किसान नेता
कृषि कानूनों पर केंद्र सरकार के साथ बात करने के लिए किसान नेता सिंघु बाॅर्डर से रवाना हुए। एक किसान नेता ने कहा, "ये कानून रद्द करने चाहिए। अगर आज कोई नतीजा नहीं निकलता तो भारत बंद (8 दिसंबर को) किया जाएगा।
किसान नेता सिंघु बाॅर्डर से रवाना हुए
कृषि कानूनों पर केंद्र सरकार के साथ बात करने के लिए किसान नेता सिंघु बाॅर्डर से रवाना हुए। एक किसान नेता ने कहा, "ये कानून रद्द करने चाहिए। अगर आज कोई नतीजा नहीं निकलता तो भारत बंद (8 दिसंबर को) किया जाएगा।"
फरीदाबाद के किसानों ने दिल्ली की ओर कूच शुरू किया
फरीदाबाद के झाडसेंतली गांव में किसानों ने धरना देने के बाद दिल्ली की ओर कूच शुरू कर दिया है। बल्लभगढ़ बस स्टैंड चौक पर सर्व कर्मचारी संघ के कार्यकर्ताओं ने किसानों का स्वागत किया। इस दौरान उपस्थित भीड़ शुक्रवार के मुकाबले आज किसानों की संख्या कम है।
किसानों के समर्थान में उतरा RJD, तेजस्वी की मांग- काले कानूनों को निरस्त करे केंद्र सरकार
बिहार : केंद्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में जारी किसान आंदोलन के समर्थन में उतरे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेताओं ने पटना के गांधी मैदान में धरना दिया। राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हम मांग करते हैं कि केंद्र काले कानूनों को निरस्त करे। हमारी मांग है कि जो किसान सड़कों पर आंदोलन कर रहें हैं उनकी सभी मांगों को पूरा किया जाए। हम किसानों की मांगों के साथ हैं।
Bihar: Rashtriya Janata Dal (RJD) holds protest at Patna's Gandhi Maidan against the Centre's Farm laws.
— ANI (@ANI) December 5, 2020
RJD leader Tejashwi Yadav says, "We demand that the Centre repeals the black laws." pic.twitter.com/vBbM1WRlbR
फरीदाबाद के झाड़सेंतली गांव में किसानों का धरना शुरू
फरीदाबाद जिले के झाडसेंतली गांव में किसान धरने पर बैठ गए हैं। शुक्रवार के मुकाबले आज किसानों की संख्या कम है। सभी किसानों के आने पर किसान दिल्ली की ओर कूच करेंगे। कुछ किसानों का कहना है कि किसानों का अगला पड़ाव अजरौंदा हो सकता है।

केंद्र के साथ पांचवे दौर की वार्ता के लिए किसानों का दल रवाना
नए कृषि कानूनों पर केंद्र सरकार के साथ बात करने के लिए किसान नेता सिंघु बाॅर्डर से विज्ञान भवन के लिए रवाना हुए। एक किसान नेता ने कहा कि ये कानून रद्द होने चाहिए। अगर आज कोई नतीजा नहीं निकलता तो 8 दिसंबर को भारत बंद किया जाएगा।
कृषि कानूनों पर केंद्र सरकार के साथ बात करने के लिए किसान नेता सिंघु बाॅर्डर से रवाना हुए। एक किसान नेता ने कहा, "ये कानून रद्द करने चाहिए। अगर आज कोई नतीजा नहीं निकलता तो भारत बंद (8 दिसंबर को) किया जाएगा।" #FarmersProtest pic.twitter.com/MV4ZCC9Qw2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2020
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री ने कहा- आज की बैठक में किसानों की शंकाओं को दूर किया जाएगा
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने शनिवार को कहा कि केंद्र के साथ आज की बैठक में किसानों की शंकाओं को दूर किया जाएगा। हाल की बैठकों में, कुछ मुद्दों को स्पष्ट किया गया था। यह विपक्ष की राजनीति है, वे विरोध को भड़का रहे हैं। यह बैठक फलदायी होगी और हमें उम्मीद है कि किसान विरोध वापस लेंगे।
Farmers' doubts will be cleared in today’s meeting with Centre. In recent meetings, some issues were clarified. It's Opposition's politics, they're instigating the protest. The meeting will be fruitful & we expect farmers will roll back protest: MoS Agriculture, Kailash Choudhary pic.twitter.com/RvXXHJKgJl
— ANI (@ANI) December 5, 2020
किसानों के मुद्दे पर पीएम मोदी के साथ केंद्रीय मंत्रियों की बैठक खत्म
नए कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों के मुद्दे पर बीच का रास्ता तलाशने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई बैठक खत्म। बैठक में गृहमंत्री अमित शाह के साथ कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पीयूष गोयल भी मौजूद रहे।
आर-पार की लड़ाई करके आएंगे, रोज-रोज बैठक नहीं होगी : रामपाल सिंह
किसान संयुक्त मोर्चा के प्रधान रामपाल सिंह ने आज केंद्र सरकार के साथ कृषि कानूनों पर होने वाली बैठक पर कहा कि आज आर-पार की लड़ाई करके आएंगे, रोज-रोज बैठक नहीं होगी। आज बैठक में कोई और बात नहीं होगी, कानूनों को रद्द करने के लिए ही बात होगी।
आज आर-पार की लड़ाई करके आएंगे, रोज-रोज बैठक नहीं होगी। आज बैठक में कोई और बात नहीं होगी, कानूनों को रद्द करने के लिए ही बात होगी: आज केंद्र सरकार के साथ कृषि कानूनों पर होने वाली बैठक पर किसान संयुक्त मोर्चा के प्रधान रामपाल सिंह #FarmersProtest pic.twitter.com/solGkrlCLa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2020
किसानों के समर्थन में गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचे यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू
दिल्ली : उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने शनिवार को गाजीपुर बॉर्डर (यूपी-दिल्ली बॉर्डर) पर पहुंचकर नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि यह सरकार किसान विरोधी है। हम मांग करते हैं कि नए कानूनों को वापस लिया जाए।
Uttar Pradesh Congress president Ajay Kumar Lallu reaches Ghazipur border (UP-Delhi border) to support the farmers protesting against the new farm laws. "This govt is anti-farmer. We demand that the new laws be withdrawn," he says. pic.twitter.com/B32zvi2YWb
— ANI UP (@ANINewsUP) December 5, 2020
MSP पर किसानों को लिखित आश्वासन चाहिए : रामपाल जाट
राजस्थान : किसान महापंचायत के अध्यक्ष रामपाल जाट ने कहा कि सरकार को तीनों काले कानूनों को वापस लेने की घोषणा करनी चाहिए और लिखित में देना होगा कि एमएसपी जारी रहेगा। अगर आज की वार्ता का कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकलता है तो राजस्थान के किसान दिल्ली में जंतर-मंतर पर डेरा डालेंगे और NH-8 पर मार्च करेंगे।
Govt should announce to withdraw the three black laws & give in writing that MSP will continue. If any positive result doesn't come out of today's talks, farmers from Rajasthan will march along NH-8 towards Delhi & camp at Jantar Mantar: Rampal Jat, president, Kisan Mahapanchayat pic.twitter.com/6MJJwE8c1l
— ANI (@ANI) December 5, 2020
किसानों के मुद्दे पर पीएम मोदी आज गृहमंत्री और कृषि मंत्री संग करेंगे अहम बैठक
किसानों के साथ पांचवें दौर की बैठक से पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह के साथ एक अहम बैठक करेंगे। बैठक में कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे।
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बोले- मुझे बहुत उम्मीद है कि किसान सकारात्मक सोचेंगे और अपना आंदोलन खत्म करेंगे
दिल्ली : केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि आज दोपहर 2 बजे किसानों के साथ एक बैठक निर्धारित है। मुझे बहुत उम्मीद है कि किसान सकारात्मक सोचेंगे और अपना आंदोलन खत्म करेंगे।
A meeting is scheduled with farmers at 2 pm today. I am very hopeful that farmers will think positively and end their agitation: Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar pic.twitter.com/tC8fZylo9m
— ANI (@ANI) December 5, 2020
केंद्र और किसानों के बीच आज होगी पांचवें दौर की बातचीत
दिल्ली : नए कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली-हरियाणा सीमा पर टिकरी में किसानों का धरना आज भी जारी है। केंद्र और किसानों के बीच आज पांचवें दौर की बातचीत होगी।
Farmers continue to camp at Delhi-Haryana border in Tikri in protest against the new farm laws.
— ANI (@ANI) December 5, 2020
Fifth round of talks between the Centre and farmers will be held today. pic.twitter.com/c83paBX333
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने दी इन रास्तों से बचने की सलाह
दिल्ली : दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि झटीकरा बॉर्डर (दिल्ली-हरियाणा सीमा) केवल दोपहिया वाहनों के लिए खुला है। हरियाणा जाने के लिए ढांसा, दौराला, कापसहेड़ा, रजोकरी NH-8, बिजवासन / बजघेड़ा, पालम विहार और डूंडाहेरा खुली सीमाएं हैं।
ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि किसानों के विरोध के कारण एनएच -24 पर गाजीपुर बॉर्डर (यूपी-दिल्ली बॉर्डर) गाजियाबाद से दिल्ली के बीच ट्रैफिक के लिए बंद है। वहीं, गौतमबुद्ध द्वार के पास किसानों के विरोध के कारण नोएडा से दिल्ली जाने वाली नोएडा लिंक रोड पर चिल्ला बॉर्डर यातायात के लिए बंद है। लोगों को दिल्ली आने के लिए नोएडा लिंक रोड से बचने और DND का उपयोग करने की सलाह दी जाती है।
Chilla border on Noida link road is closed for traffic from Noida to Delhi due to farmers protests near Gautam Budh Dwar. People are advised to avoid Noida link road for coming to Delhi and use DND: Delhi Traffic Police
— ANI (@ANI) December 5, 2020
किसानों ने दी संसद का घेराव करने की चेतावनी
दिल्ली : केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली-नोएडा को जोड़ने वाले चिल्ला बॉर्डर पर भी किसानों ने धरना जारी है। एक किसान कहा कि अगर केंद्र सरकार के साथ आज की बैठक में कुछ ठोस समाधान नहीं निकला तो हम संसद का घेराव करेंगे।
Delhi: Farmers continue to hold a sit-in protest at Chilla border (Delhi-Noida Link Road) against the Centre's #FarmLaws.
— ANI (@ANI) December 5, 2020
A farmer says, "If anything concrete doesn't happen in today's meeting with the Central government then we will gherao the Parliament." pic.twitter.com/4mPOeAm9Xm
किसान संगठन बोले- आज बातचीत का आखिरी दिन
दिल्ली : कृषि कानूनों के खिलाफ टिकरी बाॅर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि सरकार बार-बार तारीख दे रही है, सभी संगठनों ने एकमत से फैसला लिया है कि आज बातचीत का आखिरी दिन है।
कृषि कानूनों के खिलाफ टिकरी बाॅर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। एक प्रदर्शनकारी ने कहा, "सरकार बार-बार तारीख दे रही है, सभी संगठनों ने एकमत से फैसला लिया है कि आज बातचीत का आखिरी दिन है।" #FarmersProtest pic.twitter.com/Y2eqYZHuF0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2020
किसानों ने कहा- हमें उम्मीद है कि आज मसला हल हो जाएगा और सरकार हमारी सुनेगी
दिल्ली : कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली-यूपी बाॅर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसान अभी भी डटे हुए हैं। केंद्र सरकार के साथ आज होने वाली बैठक पर एक प्रदर्शनकारी ने कहा, "हमें उम्मीद है कि मसला हल हो जाएगा, सरकार हमारी सुनेगी।
कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली-यूपी बाॅर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसान अभी भी डटे हुए हैं। केंद्र सरकार के साथ आज होने वाली बैठक पर एक प्रदर्शनकारी ने कहा, "हमें उम्मीद है कि मसला हल हो जाएगा, सरकार हमारी सुनेगी।" #FarmersProtest pic.twitter.com/2kc6z7hxNv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2020
किसानों को आज की बैठक से समाधान की संभावना
किसान मजदूर संघर्ष कमेटी, पंजाब के संयुक्त सचिव ने कहा कि आज की बैठक में समाधान निकलने की संभावना है, लेकिन जैसे सरकार ने कमियों के साथ बिलों को पारित किया उससे उनकी नीतियों पर आज भी हमें शक है। वो शायद कोई फाॅर्मूला निकालें, लेकिन फाॅर्मूले से बात नहीं बनेगी। इन कानूनों को रद्द किया जाए।
आज की बैठक में समाधान निकलने की संभावना है लेकिन जैसे सरकार ने कमियों के साथ बिलों को पारित किया उससे उनकी नीतियों पर आज भी हमें शक है। वो शायद कोई फाॅर्मूला निकालें, लेकिन फाॅर्मूले से बात नहीं बनेगी। इन कानूनों को रद्द किया जाएः किसान मज़दूर संघर्ष कमेटी, पंजाब के संयुक्त सचिव pic.twitter.com/k5akN6k0KA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2020
सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ाई गई
दिल्ली : नए कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बाॅर्डर पर चल रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बाॅर्डर पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात है। आज कृषि मंत्री और किसान नेताओं के बीच पांचवें दौर की वार्ता होगी।
कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बाॅर्डर पर चल रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बाॅर्डर पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात है। आज कृषि मंत्री और किसान नेताओं के बीच पांचवें दौर की वार्ता होगी। #FarmersProtest pic.twitter.com/tz7P0wIECB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2020