ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादजिया व अतिकश ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बनाई जगह

जिया व अतिकश ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बनाई जगह

फरीदाबाद जिया व अतिकश ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बनाई जगह जिया व अतिकश ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बनाई...

जिया व अतिकश ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बनाई जगह
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादWed, 22 Aug 2018 07:01 PM
ऐप पर पढ़ें

सेक्टर सात स्थित केएल मेहता वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित चार दिवसीय 39 जिलास्तरीय ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता बुधवार को सम्पन्न हो गई। लड़कों के अंडर 13 आयुवर्ग में अतिकश और लड़कियों की श्रेणी में जिया ने बाजी मारी। विजेता खिलाड़ी 31 अगस्त से चार नवंबर तक विभिन्न जिलों में होने वाली राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभा दिखाएंगे। लड़कों के 13 आयुवर्ग में अतिकेश ने रॉयल को 21-18, 21-16 से शिकस्त देकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्थान सुरक्षित किया। डबल्स मुकाबले में अतिकेश और यश की जोड़ी ने रॉयल और संकेत मित्तल को 21-13, 21-16 से हराया। जबकि लड़कियों के एकल मुकाबले में जया ने अनमोल को 21-15, 21-18 से शिकस्त दी। डबल्स मुकाबले में जया और अनमोल की जोड़ी ने कंगना और काश्वी यादव को 21-13, 21-16 से शिकस्त दी। लड़कों के अंडर 15 आयुवर्ग के एकल मुकाबले में मनराज ने आर्यन को 21-17, 21-19 से शिकस्त दी। जबकि डबल मुकाबले में मनराज और आदित्य की जोड़ी ने केतन और शुभम की जोड़ी ने 21-15 से शिकस्त दी। लड़कियों की श्रेणी में रिद्धिमा ने अनमोल को 21-12, 21-15 से शिकस्त दी। अंडर 14 और 15 आयुवर्ग के जिलास्तरीय टूर्नामेंट में सभी विजेता एक नवंबर से फरीदाबाद में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। अंडर 17 आयुवर्ग में तानवी विजयी लड़कियों की अंडर 17 आयुवर्ग में तानवी ने मौली को 21-11, 21-12 से शिकस्त दी, जबकि डबल्स मुकाबले में तानवी और मौली की जोड़ी ने अशप्रीत और रिद्धिमा की जोड़ी को 21-13, 21-16 से शिकस्त देकर राज्यस्तरीय प्रतियोतिगा में स्थान सुरक्षित कर लिया। वहीं लड़कों के एकल श्रेणी में मानव ने युवराज को 22-20, 21-15 से और डबल्स मुकाबले में मानव और ऋषभ की जोड़ी ने केतन व गौरव की जोड़ी को 21-19, 21-16 से शिकस्त दी। वहीं, मिक्स डबल मुकाबले में अमन गुप्ता और मौली की जोड़ी ने केतल व काकून खान की जोड़ी को 21-13, 21-17 से शिकस्त दी। अंडर 19 आयुवर्ग में मानव रहे विजेतालड़कों के अंडर 19 आयुवर्ग में मानव ने ईशान सेठी को 21-18, 21-15 से और लड़कों के श्रेणी में नुपूर बधवा ने हुमा सर्राफ को 21-11, 21-12 से शिकस्त देकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्थान सुरक्षित किया। लड़कियों के डबल मुकाबले में नुपूर बधवा और तानवी की जोड़ी ने अंजलि राज और चेष्ठा की जोड़ी को 21-17, 21-19 से और लड़कों की श्रेणी में एहशान व कुश चुग की जोड़ी ने मिहिर व रुपेश पांडे की जोड़ी को 21-17, 21-19 से शिकस्त देकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्थान सुरक्षित कर ली। यह प्रतियोगिता 31 से तीन सितंबर तक सोनीपत में आयोजित होगी। वरिष्ठ आयुवर्ग में भी मयंक विजयीवरिष्ठ आयुवर्ग के फाइनल मुकाबले में मयंक ने कुशाग्र खुराना को 21-17, 21-14 से और लड़कियों की श्रेणी में नुपूर बधवा ने तानवी ठाकुर को 21-11, 21-15 से शिकस्त दी। वही, लड़कियों के डबल मुकाबले में नुपूर और तानवी की जोड़ी ने हुमा और पूजा मेहता को 21-19, 21-16 से शिकस्त दी। वहीं, लड़कों की श्रेणी में सौरव व समीर की जोड़ी ने ईशान और कुश चुग को 21-13, 21-17 से शिकस्त देकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्थान सुरक्षित कर लिया। जानकारी के अनुसार वरिष्ठ आयुवर्ग में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन गुरुग्राम में सात से 10 सितंबर तक किया जाएगा। प्रतियोगिता के सभी विजयी खिलाड़ियों को उद्योगपति और बैडमिंटन संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी आनंद मेहता की ओर से सम्मानित किया गया। इस मौके पर बीआर भंडारी, सरकार तलवार, अनीता उप्पल, रितू जग्गी और जिला बैडमिंटन संघ के महासचिव संजय सपरा मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें