ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादयुवाओं को स्वामी विवेकानंद से प्रेरणा लेने का संदेश दिया

युवाओं को स्वामी विवेकानंद से प्रेरणा लेने का संदेश दिया

युवाओं को स्वामी विवेकानंद से प्रेरणा लेने का संदेश दिया फरीदाबाद। कार्यालय संवाददाता फरीदाबाद स्मृति रंगमंच टोली की ओर से डबुआ कॉलोनी स्थित अरोमा इंस्टीट्यूट में स्वामी विवेकानंद पर कार्यक्रम आयोजन...

युवाओं को स्वामी विवेकानंद से प्रेरणा लेने का संदेश दिया
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादThu, 27 Sep 2018 06:36 PM
ऐप पर पढ़ें

फरीदाबाद स्मृति रंगमंच टोली की ओर से डबुआ कॉलोनी स्थित अरोमा इंस्टीट्यूट में स्वामी विवेकानंद पर कार्यक्रम आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माला अर्पित कर की गई। इसके बाद संस्थान के छात्रों को स्वामी विवेकानंद की 125वी वर्षगांठ के बारे में जानकारी दी गई। टोली के संरक्षक सतेंद्र कुमार ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद ने 27 सितंबर 1893 को अमेरिका के शिकागो में एतिहासिक भाषण दिया था। यही भाषण आने वाले कई दशकों तक भी समाज को वसुधैव कुटुम्बकम की शिक्षा देता रहेगा। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को स्वामी विवेकानंद की जीवन शैली से सीख लेने की जरूरत है। मौके पर स्टेट यूनिवर्सिटी फिल्म एवं टेलीविजन विभाग के अभिनय द्वितीय वर्ष के छात्र अरविंद गुप्ता ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने हमेशा युवाओं को केंद्र में रखकर नीतियां बनाने पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने युवाओं को संस्कारवान बनाने की दिशा में भी काम किया था। मौके पर साधना ठाकुर, दीपिका सैनी, कामिनी, खुशबू, सोनू, अमित, नवीन, रंजीत, फरमान अली, तालीम, अरशद, सौरभ, आकाश, अरुण आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें