रास्ता रोक कर युवक के साथ की मारपीट कर लूटपाट
पलवल में एक युवक के साथ रास्ता रोककर मारपीट की गई, जिससे उसके पास से 2250 रुपये और सोने की चेन लूट ली गई। युवक के भाई ने चांदहट थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला...

पलवल। रास्ता रोककर युवक के साथ मारपीट कर नगदी और सोने की चेन लूटने का मामला प्रकाश में आया है। चांदहट थाना पुलिस ने घायल युवक के भाई की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, लालगढ़ निवासी अनिल ने दी शिकायत में कहा है कि 18 दिसंबर को शाम करीब साढ़े छह बजे उसके भाई रविंद्र का फोन आया। रविंद्र ने घबराते हुए कहा कि भाई मुझे आकाश उर्फ अक्का, हनित व 2-3 अन्य लडक़ों ने रास्ते में घेर रखा है और लाठी, डंडा व पंचों से हमला कर रहे है, तुम जल्दी आ जाओ। जिसके बाद वह (अनिल) अपने चाचा के लडक़े बिजेंद्र को साथ लेकर गांव के स्कूल के पास पहुंचा। उन्होंने वहां जाकर देखा तो आकाश, हनित व अन्य युवक डंडे, लाठी व पंचों से उसके भाई बुरी तरह पीट रहे थे। आरोपी उन्हें देखकर उसके भाई को जान से मरने की धमकी देकर भाग गए। उसका भाई गंभीर रुप से घायल अवस्था में जमीन पर पड़ा हुआ था। उसके भाई रविंद्र ने बताया कि आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर जेब से 2250 रुपए व गले से सोने की चैन को लूट कर ले गए है। अनिल अपने भाई को घायल अवस्था में उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल पलवल लेकर पहुंचा और मामले की शिकायत पुलिस को दे दी।चांदहट थाना प्रभारी सुंदरपाल ने बताया कि 28 दिसंबर को देर शाम दो नामजद सहित पांच के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अब तक मामले की जांच की जा रही थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।