ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबाद16 वारदातों को अंजाम देने के आरोप में युवक गिरफ्तार

16 वारदातों को अंजाम देने के आरोप में युवक गिरफ्तार

16 वारदातों को अंजाम देने के आरोप में युवक गिरफ्तार -रेकी कर घरों में करता था चोरी -अपराध जांच शाखा सेक्टर-30 ने गिरफ्तार किया आरोपी फरीदाबाद। वरिष्ठ संवाददाता अपराध जांच शाखा सेक्टर-30 ने एक ऐसे...

16 वारदातों को अंजाम देने के आरोप में युवक गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादTue, 04 Sep 2018 06:35 PM
ऐप पर पढ़ें

अपराध जांच शाखा सेक्टर-30 ने एक ऐसे युवक को पकड़ा है, जो बाइक पर सवार होकर पहले सूने घरों की रेकी करता था और फिर ऐसे घरों में घुसकर आभूषण और नकदी चोरी कर फरार हो जाता था। अपराध जांच शाखा ने आरोपी की निशानदेही पर लाखों रुपये कीमत के आभूषण और नकदी बरामद कर घरों में चोरी की 16 वारदात सुलझाई हैं। मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी को हिरासत में लिया था। पूछताछ के दौरान युवक ने चोरी की कई वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया। आरोपी की पहचान चाचा चौक पर्वतीय कॉलोनी निवासी सोनू सिंह के रूप में हुई है। उ्रसके कब्जे से सोने की छह चूड़ी, 14 अंगूठी, गले के चार हार, तीन सोने की चेन, मंगलसूत्र सहित कई आभूषण, गैस सिलेंडर और 53 हजार 800 रुपये बरामद हुए हैं। आरोपी ने पिछले कई वर्ष से घरों में चोरी करनी शुरू कर दी थी। खास बात यह है कि चोरियां अकेला करता था, ताकि माल में कोई हिस्सेदार न बने और पुलिस तक उसके बारे में सूचना न पहुंच सके। वहीं आरोपी किसी से फोन पर भी बात नहीं करता था। आरोपी ने खेड़ी पुल थाना, सदर बल्लभगढ़, मुजेसर, एनआईटी थाना, सूरजकुंड, शहर बल्लभगढ़, ओल्ड फरीदाबाद, सराय ख्वाजा और सेक्टर-31 थाना इलाके में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें