ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादबीके में एक्स-रे रिपोर्ट ऑनलाइन देख सकेंगे

बीके में एक्स-रे रिपोर्ट ऑनलाइन देख सकेंगे

बादशाह खान अस्पताल में उपचार के लिए आने वाले मरीजों को अब एक्स-रे फिल्म खत्म होने पर उपचार के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इंफार्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम के तहत मरीजों का एक्स-रे रिपोर्ट शुक्रवार से...

बीके में एक्स-रे रिपोर्ट ऑनलाइन देख सकेंगे
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादFri, 22 Jun 2018 07:16 PM
ऐप पर पढ़ें

बादशाह खान अस्पताल में उपचार के लिए आने वाले मरीजों को अब एक्स-रे फिल्म खत्म होने पर उपचार के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इंफार्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम के तहत मरीजों का एक्स-रे रिपोर्ट शुक्रवार से ऑनलाइन कर दिया गया। अब इसे प्रदेश के किसी भी राजकीय अस्पताल में यूनिक आइडी नंबर डालकर कम्प्यूटर स्क्रीन पर देखा जा सकता है। ताकि मरीज को जल्द से जल्द इलाज मिल सके।

अस्पताल प्रबंधन का दावा है कि सबकुछ ठीक रहा तो एक जुलाई तक अस्पताल के रिकॉर्ड को पेपर लेस कर दिया जाएगा। मेडिकल रिकॉर्ड रिलेशन पॉलिसी के तहत राजकीय अस्पताल में उपचार के लिए आने वाले सभी मरीजों का रिकॉर्ड ऑनलाइन करने का निर्णय लिया है। इसे कई चरणों में पूरा करना है, प्रथम चरण में एक्स-रे और पैथोलाजिकल जांच रिपोर्ट को ऑन लाइन करने का निर्णय लिया है। प्रधान चिकित्सा अधिकारी (प्रभारी) डॉ. विरेंद्र यादव का कहना है कि शुक्रवार को एक्स-रे रिपोर्ट ऑन लाइन कर दिया गया है। उनका दावा है कि अस्पताल का पैथोलाजिकल रिपोर्ट को भी 50 फीसदी तक ऑन लाइन कर दिया गया है। कुछ तकनीकि कारण से शत-प्रतिशत कराने में दिक्कतें आ रही हैं। कुछ मशीने ऑनलाइन जांच रिपोर्ट नहीं दे पा रही हैं। इसके लिए दो कर्मचारियों को मैन्यूयल रिपोर्ट कम्प्यूटर पर भरने के लिए रखने का निर्णय लिया गया है।

मालूम हो कि स्थानीय अस्पताल के सर्वर में न्यूनतम पांच वर्ष तक के डाटा को सुरक्षित रखा जा सकता है। अभी तक मरीजों का रिकॉर्ड अस्पताल में मेन्यूवल रखा जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य मरीजों के रिकॉर्ड के साथ केस हिस्ट्री को मेंटेन करना है।

प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ. विरेंद्र यादव: विभाग का लक्ष्य है एक जुलाई से मरीजों को ऑन लाइन सेवा देने का। शुक्रवार से कुछ सेवाएं शुरू कर दी गई हैं।

रिकॉर्ड होगा आन लाइन

ओपीडी: 5 वर्ष

ओपीडी स्लिप, ओपीडी पंजीकरण, मेडिकल रिपोर्ट, टीकाकरण, रक्त डिमांड रजिस्टर, शिकायत रजिस्टर, मेडिकल फिटनेस रिकॉर्ड, रेफरल मरीज, ओपीडी फैमली प्लानिंग पंजीकरण

10 वर्ष तक का रिकॉर्ड

आईपीडी, ऑपरेशन थिएटर पंजीकरण, लेवर रूम रजिस्टर, कैस सीट, एक्स-रे, डिस्चार्ज समरी, आईपीडी रिकॉर्ड, ड्यूपलिकेट कॉपी ऑफ मेडिकल प्रमाण पत्र, बेहोशी का रिकॉर्ड, ईसीजी रजिस्टर, डेंगू, यूरिन व आईडीएसपी रिपोर्ट

15 वर्ष तक का रिकॉर्ड

एमएलसी रजिस्टर, मेडिकल लिगल रजिस्टर, एमएलसी लैब रिपोर्ट, एमएलसी एक्स-रे, सीटी, पुलिस जांच रिपोर्ट आदि

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें