ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादबूढ़ी तीज पर हुई कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित

बूढ़ी तीज पर हुई कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित

हितेश व लखुवास की कुश्ती बराबर की छुट्टी बूढ़ी तीज पर हुई कुश्ती प्रतियोगिता हमारे संवाददाता बल्लभगढ़। बूढ़ी तीज पर पृथला गांव में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पहली कुश्ती हितेश भारत...

बूढ़ी तीज पर हुई कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादThu, 30 Aug 2018 05:59 PM
ऐप पर पढ़ें

बूढ़ी तीज पर पृथला गांव में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें पहली कुश्ती हितेश भारत केसरी व अजय लखुवास के बीच हुई, जो तीन लाख 11 हजार रुपये की थी, किन्तु मुकाबला कांटे का रहा और कुश्ती बराबर पर छूटी, इसलिए दोनों पहलवानों को नगद इनाम दिए गए। कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन कांग्रेस नेता राकेश तंवर एवं पृथला के ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से किया। प्रतियोगिता में महिला पहलवान भारत केसरी ज्येाति दिल्ली पुलिस और गीतांजलि आईजी स्टेडियम के बीच खेली गई, जिसमें ज्योति की शानदार जीत हुई। जीत के बाद ज्योति को एक लाख की नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। राकेश तंवर ने बताया कि प्रतियोगिता में एक लाख की कुश्ती हरिओम ट्रैक्टर ग्रुप समंदर अखाड़ा और दुष्यंत अखाड़ा के बीच खेली गई, जो कि बराबरी पर छूटी दोनों ही पहलवानों को 50-50 हजार की बराबर इनामी राशि देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि संजय घोड़ी अखाड़ा और भारत केसरी स्वरूप मांडोठी सोनू अखाड़ा के बीच एक लाख की कुश्ती भी बरबारी पर छूटी, दोनों ही पहलवानों को बराबर राशि भेंट की गयी। इसके आलवा मशहूर पहलवान देव थापा की कुश्ती आकर्षण का केद्र रही और सभी ने उसका आनंद उठाया। इसके अलावा 31 हजार, 11 हजार और 51 हजार, 21 सौ, 11 सौ के अलावा सैकड़ों कुश्तियां आयोजित की गई, जिसमें खिलाड़ियों ने अपने जौहर दिखाए और अपनी इनामी राशि प्राप्त की। इस अवसर पर निरंजन मुग्दम, पृथ्वी तंवर, नेत्रपाल, दया तंवर, राजपाल नंगला, करतार जेलदार दूधोला, रामनिवास तंवर, लुकरी पहलवान, जसपाल सोरौत, धीरु भाई, भगत सिंह, डालचंद पूर्व सरपंच ततारपुर, सुंदर सरपंच दूधोला सहित ग्रामीणों ने सभी खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें