ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादआंशिक घुटना प्रत्यारोपण पर संगोष्ठी का आयोजन

आंशिक घुटना प्रत्यारोपण पर संगोष्ठी का आयोजन

आंशिक घुटना प्रत्यारोपण पर संगोष्ठी का आयोजन फरीदाबाद। कार्यालय संवाददाता एशियन अस्पताल के सीनियर ऑर्थोपेडिक्स व ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉक्टर आशुतोष श्रीवास्तव ने सोमवार को होटल अभिनंदन में...

आंशिक घुटना प्रत्यारोपण पर संगोष्ठी का आयोजन
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादMon, 10 Sep 2018 07:36 PM
ऐप पर पढ़ें

एशियन अस्पताल के सीनियर ऑर्थोपेडिक्स व ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉक्टर आशुतोष श्रीवास्तव ने सोमवार को होटल अभिनंदन में संगोष्ठी का आयोजन किया। इस दौरान डॉ. आशुतोष ने बताया कि मरीज सही समय पर डॉक्टर के पास पहुंचे तो वह पूरा घुटना बदलवाने की प्रक्रिया से बच सकता है। उन्होंने आंशिक घुटने के बदलने के फायदे भी बताए। उन्होंने कहा कि यह क्षतिग्रस्त घुटने के जोड़ों को बदलने के लिए शरीर को सबसे कम छेद कर या चीरकर की जाने वाली सर्जरी है। इस सर्जरी में केवल खराब हिस्से को ही बदला जाता है और मरीज ऑपरेशन के बाद पहले दिन से ही चल फिर सकता है। मौके पर फरीदाबाद के वरिष्ठ फिजियोथेरेपिस्टों डॉ. सौरव त्यागी, डॉ. योगेश भाटिया, डॉ. राकेश अत्रे, डॉ. सुनील, डॉ. आनंद, डॉ. राठी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें