ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादरोजगार के अवसर विषय पर 4 दिवसीय कार्यशाला हुई शुरू

रोजगार के अवसर विषय पर 4 दिवसीय कार्यशाला हुई शुरू

रोजगार के अवसर विषय पर 4 दिवसीय कार्यशाला हुई शुरू हमारे संवाददाता बल्लभगढ़। अग्रवाल कॉलेज में गुरुवार से 4 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रव व शिक्षा...

रोजगार के अवसर विषय पर 4 दिवसीय कार्यशाला हुई शुरू
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादThu, 30 Aug 2018 05:45 PM
ऐप पर पढ़ें

अग्रवाल कॉलेज में गुरुवार से 4 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रव व शिक्षा विभाग हरियाणा के सहयोग से आयोजित की गई। दिशा परियोजना के तत्वाधान में छात्राओं के लिए रोजगार के अवसर विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। कॉलेज प्राचार्य डॉ.कृष्णकांत गुप्ता के दिशा निर्देशन में इस कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रोजगार के प्रति छात्राओं का आंतरिक और मानसिक विकास करना है। इस कार्यशाला के अंतर्गत छात्राओं को साक्षात्कार देने, आत्मवृत लेखन, विचार विमर्श, सामूहिक चर्चा सम्बन्धी नियमों की जानकारी दी गई। मुख्य वक्ता के रूप में यामिनी, परामर्शदाता, यू.एन.पी.डी बिंदिया और कोमल रहे।समयसारिणी के अनुसार कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने प्रश्नोत्तरी में भी भाग लिया। कार्यशाला में सोशल मीडिया, महिला सशक्तिकरण, डिजिटल भारत जैसे विषयों को लेकर परिचर्चा की गई, जिसमें छात्राओं ने अपने विचार प्रस्तुत किए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें