Woman Murdered Over Dowry Demand in Palwal Police Investigate दहेज के लिए महिला की हत्या का आरोप, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsWoman Murdered Over Dowry Demand in Palwal Police Investigate

दहेज के लिए महिला की हत्या का आरोप

पलवल में दहेज की मांग पूरी न होने पर एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है। मृतका के पिता की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति सहित चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोप है कि दहेज की मांग पूरी नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादThu, 2 Oct 2025 11:06 PM
share Share
Follow Us on
दहेज के लिए महिला की हत्या का आरोप

पलवल संवाददाता। दहेज की मांग पूरी न होने पर फंदा लगाकर महिला की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। होडल पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर पति सहित चार के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। होडल थाना प्रभारी के अनुसार, जिला मथुरा (यूपी) के पाली ब्राह्मण गांव निवासी भूप सिंह सैनी ने दी शिकायत में कहा है कि उसने अपनी बेटी नीरज की शादी नवंबर 2021 को होडल निवासी राहुल के साथ की थी। उसके द्वारा शादी में दिए हुए दान-दहेज से नीरज के ससुराल वाले खुश नहीं थे और उसकी बेटी को दहेज के लिए परेशान करने लगे।

आरोपी दहेज में नकदी व चौपहिया वाहन की मांग करते थे। जिसको लेकर कई बार पंचायत भी हुई, लेकिन आरोपी अपनी आदतों से बाज नहीं आए। पीड़ित पिता अपनी बेटी को अपने साथ अपने गांव ले गया। कुछ दिन बाद नीरज का पति राहुल, सास हेमवती व ननदोई के साथ उनके गांव आए और आगे से मारपीट न करने का आश्वासन देकर उसकी बेटी को अपने साथ ले गए। आरोप है कि उक्त लोगों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर एक अक्तूबर को उसकी बेटी को फंदे से लटका कर उसकी हत्या कर दी। सूचना पर वे गांव में पहुंचे तो उनकी बेटी नीरज चुन्नी से फंदा लगाकर पंखे से लटकी हुई थी। जिसकी शिकायत उन्होंने होडल थाना पुलिस को दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।