ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादबिजली के बिना बीमार लोगों की तकलीफ बढ़ी

बिजली के बिना बीमार लोगों की तकलीफ बढ़ी

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गांव खोरी के हटाने जाने वाले अवैध दस हजार मकानों

बिजली के बिना बीमार लोगों की तकलीफ बढ़ी
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादMon, 21 Jun 2021 03:00 AM
ऐप पर पढ़ें

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गांव खोरी के हटाने जाने वाले अवैध दस हजार मकानों से पहले काटी गई बिजली के बाद लोगों की समस्या बढती जा रही है। यहां बीमार लोगों को भीषण गर्मी में दिक्कत हो रही है। ऐसे अनेक मरीज हैं, जिनका उपचार चल रहा है और उनको कमरे में हवा की जरूरत है, लेकिन हवा नहीं मिलने पर उनको परेशान होना पड रहा है। हालांकि उनके परिजन हाथ के पंखे से हवा करके उनका ख्याल रख रहे हैं, लेकिन दिन के समय और रात में भी गर्मी के चलते अब परेशानी होने लगी है।

खोरी गांव की बंगाली कालोनी कही जाने वाले इलाके में अब्दुल कादिर मकान बनाकर रह रहे हैं, उनको पेशाब की दिक्कत है तो डाक्टर ने पेशाब की थैली लगाई हुई है। लेकिन बिजली नहीं होने से उनको अब परेशानी होने लगी है। यहां रिजवान अलि ने बताया कि ऐसे अनेक बीमार लोग हैं जो बिजली नहीं होने की वजह से परेशान हैं। उन्होने बताया कि यह अब्दुल कादि ऐसे अकेले मरीज नहीं हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा करीब पांच हजार गर्भवति महिलाएं हैं। जिनको ऐसी स्थिति में हवा सहित अनेक ऐसी चीजों की जरूरत होती है जिनके लिए घर में बिजली होनी जरूरी है। राकेश का कहना है कि यह बात सही है कि लोग अपना सामान लेकर यहां से जा रहे हैं, लेकिन जिनके पास किराय पर मकान लेने के लिए पैसे नहीं हैं उनको परेशानी ज्यादा है। राकेश का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट केआदेश की यहां सभी सम्मान कर रहे हैं, लेकिन मकान टूटने से पहले सरकार से यहां के लोगों के पुर्नवास की मांग कर रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें