आदर्श नगर थाना इलाके में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के भाई का आरोप है कि उसकी बहन की या तो उसके पति ने मारा है या फिर मारने को मजबूर किया है। पुलिस ने इस संबंध में मृतका के पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित किए जाने का मामला दर्ज किया है।
सुखराम अस्पताल पलवल के समीप रहने वाले प्रांसु ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी सबसे छोटी बहन सरोज उर्फ शिवानी ने करीब डेढ साल पहले अपनी मर्जी से रामबीर निवासी फुल विहार धौलागढ पलवल के साथ शादी की थी। कुछ दिनो तक ठीक ठाक चलता रहा, लेकिन शादी के 5-6 महिने बाद ही रामबीर ने उसकी बहन सरोज उर्फ शिवानी के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। उसकी बहन ने घर आकर अपनी दास्तां सुनाई। इसे लेकर उन्होंने रामबीर को घर बुलाकर उसे समझा दिया और अपनी बहन को उसके साथ भेज दिया। इस समय रामबीर बल्लभगढ़ के आदर्श नगर में रहता है। उसकी बहन सरोज उर्फ शिवानी को एक बेटा हुआ जो करीब 4 महिने का है। इसके बाद भी उसने रामबीर को समझाया और रामबीर ने अपनी गलती मान ली लेकिन कुछ दिनो बाद फिर रामबीर नें उसकी बहन सरोज उर्फ शिवानी को फिर से प्रताड़ित करना व मारपीट करना शुरु कर दिया। 18 जनवरी को उसकी बहन की मौत हो गई। 19 जनवरी को उसने देखा कि उसकी बहन की लाश बीके अस्पताल में है। आरोप है कि रामबीर ने मेरी बहन को मारा है या फिर मरने के लिए मजबुर किया है। पुलिस ने आरोपी पति रामबीर के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित किए जाने के मामला दर्ज कर लिया है। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।