ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादसहकारी समिति के रिकॉर्ड को खुर्द-बुर्द करने पर केस दर्ज

सहकारी समिति के रिकॉर्ड को खुर्द-बुर्द करने पर केस दर्ज

धतीर दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के रिकॉर्ड को खुर्द-बुर्द करने पर केस दर्ज हमारे संवाददाता पलवल। धतीर जनता दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड़ कंपनी के पूर्व चेयरमैन व पूर्व सचिव द्वारा रिकॉर्ड को...

सहकारी समिति के रिकॉर्ड को खुर्द-बुर्द करने पर केस दर्ज
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादThu, 18 Oct 2018 06:42 PM
ऐप पर पढ़ें

धतीर जनता दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड कंपनी के पूर्व चेयरमैन व पूर्व सचिव द्वारा रिकॉर्ड को खुर्द-बुर्द करने व किसी प्रकार कोई रिकॉर्ड उच्च कार्यालय में जमा नहीं करवाने का मामला प्रकाश में आया है। जांच अधिकारी एएसआई कृष्णलाल के अनुसार सहायक प्रबंधक जीत सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई है कि वर्ष 2004 से वर्ष 2018 तक समिति दूध खरीद रजिस्टर, दस रोजा रजिस्टर, अदायगी रजिस्टर, कार्यवाही रजिस्टर, कैश बुक, स्टॉक रजिस्टर, जरनल लैजर, बोनस वितरण रजिस्टर, मैम्बर रजिस्टर, रसीद बुक, बैंक पास बुक, चेक बुक काउंटर फाइल, खर्चे के समस्त बिल, समिति ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार समिति द्वारा खरीदा गया फर्नीचर, स्टॉक मशीन (मिल्क एनालाइजर सेट व एक कुर्सी को छोड़) आदि सामान समिति भवन में नहीं पाया गया और समिति का सारा सामान खुर्द-बुर्द कर दिया गया। आरोप है कि वर्ष 2005 से वर्ष 2017 तक एक लाख 87 हजार 211 रुपये व 52 पैसे दुध उत्पादकों को बोनस वितरण के लिए समिति के खाते से निकाले गए, लेकिन उसकी कोई रसीद उपलब्ध नहीं करवाई गई, इतना घपला समिति के पूर्व चेरमैन सुरेंद्र सिंह व पूर्व सचिव अजीत सिंह द्वारा किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें