ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादनए छात्रों का स्वागत कर सफलता के गुर बताए

नए छात्रों का स्वागत कर सफलता के गुर बताए

गुरुवार को एमवीएन विश्वविद्यालय के तत्वावधान में फार्मेसी संकाय द्वारा नए छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयेाजन किया गया। कार्यक्त्रम मुख्य अतिथि डॉॅ. अरुण गर्ग, महासचिव इंडियन फार्मेसी...

नए छात्रों का स्वागत कर सफलता के गुर बताए
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादThu, 02 Aug 2018 08:36 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुवार को एमवीएन विश्वविद्यालय के तत्वावधान में फार्मेसी संकाय द्वारा नए छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. अरुण गर्ग, महासचिव इंडियन फार्मेसी ग्रेजुएट एसोसिएशन, नई दिल्ली द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जेवी देवाई ने की।मुख्य अतिथि ने नए छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सक्सेस मांगे मोर अर्थात सक्सेस प्राप्त करने के लिए बच्चे विफल होने से न डरें। अपनी खूबियों को खोजें, लक्ष्य और लय को बरकरार रखें और साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान पर फोकस करें। इससे उन्हें आने वाले समय में बेहतर संभावनाओं फायदा मिल सकेगा। डॉ. जेवी देसाई ने सभी बच्चों का स्वागत किया और कहा कि फार्मेसी एक नोबेल प्रोफेशन है, जिसके द्वारा छात्र समाज में सेवाभाव से योगदान कर सकते हैं। फार्मेसी संकाय की संकायाध्यक्षा डॉ. ज्योति गुप्ता ने कहा कि बच्चों को तीन सी का ध्यान रखना चाहिए। पहला सी पढ़ाई के प्रति कमिटमेंट, दूसरा सी प्रोफेशन के लिए करेक्टर, तीसरा सी सफल होने का कांन्फिडेंस यानी आत्मविश्वास। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. राजीव रतन ने फार्मेसी विभाग की सराहना की। फार्मेसी संकाय के विभागाध्यक्ष तरुण विरमानी ने कार्यक्रम में आए हुए सभी अभिभावकों व छात्रों धन्यवाद दिया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। परीक्षा विभाग के अधिकारी मुकेश सैनी, प्लेसमेंट सेल के अधिकारी गौरव सैनी, पुस्तकालय से केके झा और संकाय के सभी लोग रेशू विरमानी, माधुरी ग्रोवर, मोहित संधूजा, विकास जोगपाल, सतवीर सौरोत, मोहित मंगला आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें