ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादमौसम ने बढ़ाई सर्दी, जुकाम, बुखार और छाती में संक्रमण के मरीज

मौसम ने बढ़ाई सर्दी, जुकाम, बुखार और छाती में संक्रमण के मरीज

तापमान में हो रही उतार चढ़ाव से सदी, खांसी, जुकाम, बुखार और छाती में संक्रमण मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही...

मौसम ने बढ़ाई सर्दी, जुकाम, बुखार और छाती में संक्रमण के मरीज
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादThu, 25 Oct 2018 06:31 PM
ऐप पर पढ़ें

तापमान में हो रहे उतार चढ़ाव से सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार और छाती में संक्रमण के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। राजकीय अस्पताल के सामान्य रोग और बच्चा वार्ड की ओपीडी में करीब 40 फीसदी मरीजों की वृद्धि हो गई है। गुरुवार को ओपीडी में 650 से अधिक वायरल बुखार, उल्टी-दस्त और छाती में संक्रमण के मरीजों की जांच कराई गई, जबकि अस्पताल में कुल 1800 मरीजों को देखा गया, वहीं निजी अस्पताल में भी ऐसी ही स्थिति है। राजकीय अस्पताल में ओपीडी खुलने से पहले ही सामान्य रोग विशेषज्ञ के कक्ष के सामने लंबी कतारें लग जाती हैं। ओपीडी में सामान्य मरीजों की संख्या को देखते हुए चार विशेषज्ञ डॉक्टरों को तैनात किया है। इसके बावजूद भी मरीजों को प्राथमिक उपचार के लिए घंटों कतार में खड़ा रहना पड़ता है। आकड़े के अनुसार औसतन प्रत्येक कक्ष में डेढ़ सौ मरीजों की जांच की गई है। इसमें अधिकतर मरीज मौसमी गले में खरास की शिकायत लेकर आ रहे हैं, जो एक से दो दिन में तेज बुखार सहित छाती में संक्रमण की चपेट में आ जा रहे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार दवा लेने के बाद भी यह बीमारी चार से पांच दिनों तक रहती है। वहीं, शहर के निजी अस्पतालों में भी रोजाना 200 से अधिक मरीज प्राथमिक उपचार के लिए आ रहे हैं। निजी अस्पताल में तैनात एक वरिष्ठ डॉक्टर का कहना है कि इनमें अधिकतर लोग वायरल के शिकार हो आ रहे हैं। इन सभी मरीजों को डेंगू और मलेरिया के संदेह में खून के नमूने लेकर जांच की जा रही है। बीके अस्पताल के विशेषज्ञ डॉ. योगेश गुप्ता का मानना है कि पिछली बार की तुलना में वायरल के लक्षण में भी कुछ बदलाव देखा गया है। गले में खराश, आंख में जलन और शरीर में दर्द शुरू हो जाता है, जो बाद में तेज बुखार की चपेट में आ जाता है। तापमान में गिरावट के साथ ही कुछ वायरस सक्रिय हो जाता है जो मरीज को परेशान करते हैं। -------------------------सामान्य रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश बुद्धिराज : पिछले कुछ दिनों से बुखार के मरीजों में लगातार वृद्धि हो रही है। ओपीडी में करीब 40 फीसदी बुखार के मरीजों में वृद्धि हो गई है। इसे ठीक होने में न्यूनतम पांच से सात दिनों का समय लगता है। क्या करें- डॉक्टर से तुरंत सलाह लें-एसी और कूलर से अचानक बाहर न निकलें-एलर्जी की पहचान कर उससे बचें- ठंडी चीजों का सेवन नहीं करें- साफ सफाई पर ध्यान दें वायरल के लक्षण : - गले में खरास, छींक आना, शरीर में दर्द, खांसी, नाक बहना और तेज बुखार आना बचाव के उपाए - गुनगुने पानी का सेवन करें। - घर से निकलने से पहले स्वच्छ पानी लेकर चलें। - किसी प्रकार की समस्या हो तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें - पानी में क्लोरीन की गोली डालकर प्रयोग करें- इधर-उधर की चीजें न खाएं बीके अस्पताल की सामान्य ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्यापिछले सप्ताह बुखार से पीडि़त मरीजों की संख्याशनिवार (20 अक्तूबर) 432 ओपीडी और आपातकालरविवार (21 अक्तूबर) 40आपातकाल (ओपीडी बंद) सोमवार (22 अक्तूबर) 656 ओपीडी और आपातकाल मंगलवार(23 अक्तूबर) 636 ओपीडी और आपातकाल बुधवार (24अक्तूबर) 32 आपातकाल (ओपीडी बंद)गुरुवार (25 अक्तूबर) 687 ओपीडी और आपातकाल ओपीडी में कुल मरीजों की संख्या : 18 सौ इंडोर: 245आपातकाल : 61 (औसतन)

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें