ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादबच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाई

बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाई

पलवल। सिविल सर्जन डॉ. आदित्य स्वरूप गुप्ता ने नागरिक अस्पताल के टीकाकरण कक्ष में माइक्रो न्यूट्रीएंट सप्लीमेंट कार्यक्रम का उद्घाटन बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाकर किया। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ....

बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाई
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादSat, 26 Aug 2017 06:49 PM
ऐप पर पढ़ें

पलवल। सिविल सर्जन डॉ. आदित्य स्वरूप गुप्ता ने नागरिक अस्पताल के टीकाकरण कक्ष में माइक्रो न्यूट्रीएंट सप्लीमेंट कार्यक्रम का उद्घाटन बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाकर किया। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. आदित्य स्वरूप गुप्ता, प्रवर चिकित्साअधिकारी डॉ. बीर सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी व नोडल अधिकारी डॉ. योगेश मलिक, शहरी स्वास्थ्य सलाहकार डॉ. अनु चावला व जिला आशा कोर्डिनेटर मधु चौधरी मौजूद थे। कार्यक्रम में सिविल सर्जन ने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से माइक्रो न्यूट्रीएंट सप्लीमेंट कार्यक्रम शुरू किया है। यह कार्यक्रम 26 अगस्त से 24 सितंबर तक चलेगा। इस कार्यक्रम के तहत छह महीने से पांच साल तक के बच्चों को विटामिन ए और एलबेंडाजोल (पेट के कीड़े मारने की दवा) टीकाकरण स्थल पर प्रत्येक बुधवार व शुक्रवार को दी जाएगी। आयरन सीरप (आयरन पोषक तत्व ) की 100 मिलीलीटर की बोतल घर के लिए सभी बच्चों को वितरित की जाएगी, जिसमें बच्चों के अभिभावकों को प्रति सप्ताह दो बार एक-एक मिलीलीटर सीरप देने के बारे में अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में लगभग 1.69 लाख बच्चों को दवाई पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें