ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादविकास के मामले में पृथला क्षेत्र ने बनाई अलग पहचान : टेकचंद शर्मा

विकास के मामले में पृथला क्षेत्र ने बनाई अलग पहचान : टेकचंद शर्मा

गांव बघौला में विधायक ने किया 50 लाख के विकास कार्यो का शिलान्यास गांव बघौला में विधायक ने किया 50 लाख के विकास कार्यो का शिलान्यास हमारे संवाददाता बल्लभगढ़। विधायक टेक चंद शर्मा ने रविवार को...

विकास के मामले में पृथला क्षेत्र ने बनाई अलग पहचान : टेकचंद शर्मा
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादSun, 23 Jun 2019 08:45 PM
ऐप पर पढ़ें

विधायक टेक चंद शर्मा ने रविवार को पृथला क्षेत्र के गांव बघौला में 50 लाख रुपये विकास कार्यो का शिलान्यास किया। लक्ष्मी नारायण मंदिर के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम के दौरान गांव के लोगों ने उनका बढ़-चढ़कर स्वागत किया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि विकास के मामले में पृथला क्षेत्र ने अलग पहचान बनाई है।विधायक ने कहा क्षेत्र के गांव खारे पानी के संकट से जूझ रहे थे, लेकिन अब मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से पृथला विधानसभा क्षेत्र में रैनिवेल परियोजना के तहत पानी पहुंचाने की योजना पर तेजी से काम चल रहा है। इलाके के लोगों को मीठा पानी मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि क्षेत्र के विकास और भलाई के लिए वे दिन रात जनता की सेवा करते रहेंगे। इस दौरान विधायक ने कहा कि उन्होंने विधायक बनने के पहले दिन से ही भाजपा को समर्थन दिया था और इसी की बदौलत आज क्षेत्र मे विकास कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह चुनावी मौसम है और जिस प्रकार बरसात सीजन में अजीब से जीव-जानवरों की आवाजें आने लगती है, ठीक उसी प्रकार चुनावों में भी नए-नए नेता विभिन्न प्रकार के प्रलोभन दिखाकर लोगों को बांटने का काम करने लगे है, लेकिन वह जनता के बीच काम के बदले वोट मांगने जाएंगे और जो विकास पांच सालों में उन्होंने पृथला क्षेत्र का कराया है, उसकी बदौलत उन्हें विश्वास है कि जनता उन्हें दोबारा से अपनी सेवा करने का अवसर देगी। इस दौरान उन्होंने बघौला के साथ ही अलावलपुर गांव में भी 20 लाख की गलियों व नालियों का लोकार्पण किया व किए जा रहे विकास कार्यो का जायजा लिया। इस अवसर पर उनके साथ ब्रजमोहन बातिश रवि सरपंच, घनश्याम मास्टर, हुकमचंद, सीता राम, बब्बल सरपंच, दीपचंद शर्मा, नवल किशोर सरपंच, राकेश, निशांत हुडा सरपंच, सतबीर सरपंच, सोनू चौधरी, बिजेंद्र मांदकोल, सतपाल, भगत राम, हरी मास्टर, महेश उर्फ नील पंच, रमेश पंच, टीटू, महेश मेम्बर, बंटू के अलावा जनौली, मांदकोल,अलावलपुर देवली,ततारपुर आदि समस्त सरदारी ने स्वागत किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें