ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादबिना लाईसेंस के सैनिटाइजर बनाने वाली फैक्ट्री का भांडा फोड़ हुआ 

बिना लाईसेंस के सैनिटाइजर बनाने वाली फैक्ट्री का भांडा फोड़ हुआ 

काम कर रही थी। इन दोनों चीजों को बनाने के लिए लाइसेंस की जरूरत होती है जो उस कंपनी मालिक के पास नहीं पाए गए। औषधि नियंत्रक अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया की विभाग को गुप्त सूचना मिली की नई एक्सटेंशन...

बिना लाईसेंस के सैनिटाइजर बनाने वाली फैक्ट्री का भांडा फोड़ हुआ 
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादTue, 24 Mar 2020 05:47 PM
ऐप पर पढ़ें

पलवल। हमारे संवाददाता बिना लाइसेंस के सेनेटाइजर बनाने वाली एक फैक्ट्री का सोमवार को भंडाफोड़ किया गया है यह सेनेटाइजर और हैंडवॉश बनाने का काम कर रही थी। इन दोनों चीजों को बनाने के लिए लाइसेंस की जरूरत होती है जो उस कंपनी मालिक के पास नहीं पाए गए।औषधि नियंत्रक अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि विभाग को गुप्त सूचना मिली की नई एक्सटेंशन कॉलोनी के पास रसूलपुर रोड पर एमएस डीआरएस केमिकल्स नामक एक फैक्ट्री लगी हुई है। जिसके पास कोई लाइसेंस नहीं हैं और बिना लाइस के सेनेटाइजर व हैंडवॉश बना रही है। फैक्ट्री पिछले दो तीन माह से ये काम कर रही है। सूचना मिलते ही विभाग की टीम ने मौके पर जाकर छापेमारी की और उनसे कागजात मांगे। फैक्ट्री मौजूद एक व्यक्ति से लाइसेंस दिखाने को कहा गया तो वह नहीं दिखा पाया। इस मामले में टीम ने कंपनी से भरी मात्रा में समान बरामद किया। अधिकारी ने पूरे सामान को कब्जे में लेकर कानूनी करवाई की और समान को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें