ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादब्लैक फंगस के दो नए मरीज मिले

ब्लैक फंगस के दो नए मरीज मिले

फरीदाबाद। जिले में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा...

ब्लैक फंगस के दो नए मरीज मिले
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादSun, 06 Jun 2021 11:40 PM
ऐप पर पढ़ें

फरीदाबाद। जिले में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को ब्लैक फंगस के दो नए मरीज मिलने की पुष्टि की है। इससे जिले में ब्लैक फंगस के मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 97 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अभी तक 33 मरीज ब्लैक फंगस से ठीक हो चुके हैं। आठ मरीजों की मौत हो चुकी है। फिलहाल 44 मरीजों का अलग- अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। एनआईटी तीन स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में ब्लैक फंगस के सबसे अधिक 22 मरीजों का इलाज हो रहा है। वहीं, एशियन अस्पताल में नौ मरीजों का, फोर्टिस में तीन, एससबी में दो, सर्वोदय में दो और मेट्रो अस्पताल में दो मरीजों का इलाज हो रहा है।

जिले में ब्लैक फंगस के सात संदिग्ध मरीज हैं। ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज और मेट्रो अस्पताल में तीन-तीन और फोर्टिस अस्पताल में एक संदिग्ध मरीज का इलाज चल रहा है। सिविल सर्जन डॉ. रणदीप सिंह पूनिया ने बताया कि जिले में ब्लैक फंगस की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं। पिछले कई दिनों से एक भी मरीज को मौत नहीं हुई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें