ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादस्नातक में दाखिले के लिए दो मेरिट सूची जारी होंगी

स्नातक में दाखिले के लिए दो मेरिट सूची जारी होंगी

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) कॉलेजों में स्नातक के दाखिले को अब तीन नहीं दो मेरिट सूची जारी हो सकती है। दरअसल, उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने सोमवार को कॉलेजों को दाखिले का संशोधित कार्यक्रम जारी...

स्नातक में दाखिले के लिए दो मेरिट सूची जारी होंगी
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादMon, 03 Jul 2017 11:07 PM
ऐप पर पढ़ें

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) कॉलेजों में स्नातक के दाखिले को अब तीन नहीं दो मेरिट सूची जारी हो सकती है। दरअसल, उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने सोमवार को कॉलेजों को दाखिले का संशोधित कार्यक्रम जारी किया है। इससे पहले तीन मेरिट सूची का कार्यक्रम तय किया गया था। कॉलेज प्रबंधन ने नए निर्देशों के मुताबिक दाखिले को तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि उच्चतर शिक्षा विभाग का कहना है कि एमडीयू के लिए कार्यक्रम नहीं बदलेगा। कॉलेजों में दाखिले के लिए आठ जून को आवेदन का दौर शुरू हुआ था। 30 जून को आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद तीन जुलाई तक आवेदन पत्रों की छंटनी की गई। सोमवार को निदेशालय ने नोडल अधिकारियों और प्राचार्यों को दाखिले का संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसके मुताबिक एमडीयू सहित कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी और चौधरी देवी लाल यूनिवर्सिटी में भी इसी हिसाब से दाखिले होंगे। बुधवार को आएगी पहली मेरिट सूची सोमवार को उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने आवेदनों की छंटनी के लिए ऑनलाइन लिंक जारी किया। कॉलेजों की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक आवेदन पत्रों की छंटनी की। अब पहली मेरिट सूची पूर्व निर्धारित समय के मुताबिक पांच जुलाई को जारी होगी। हालांकि पहली मेरिट सूची चार जुलाई को जनरेट हो जाएगी। संबद्धित कॉलेज इस सूची को ऑनलाइन देख सकेंगे। वहीं नए निर्देशों के मुताबिक दूसरी मेरिट सूची 10 जुलाई के बजाय अब 11 जुलाई को आएगी। दूसरी मेरिट सूची 11 जुलाई को सुबह 11 बजे ही जनरेट होगी। कॉलेजों में निर्देशों के बाद तैयारियां शुरू कॉलेजों में निदेशालय की ओर से मिले निर्देशों के मुताबिक दाखिले की तैयारियां शुरू कर दी हैं। दाखिले के लिए कॉलेजों में टीमें गठित कर दी गई हैं। वहीं दस्तावेजों की जांच, ऑनलाइन दाखिले, फीस का भुगतान आदि को लेकर जिम्मेदारियां संबंधित शिक्षकों को दे दी गई हैं। नोडल अधिकारी प्रक्रिया पूरी कराएंगे। मेरिट सूची में नाम आने के बाद कराएं दस्तावेजों की जांच मेरिट सूची में नाम आने के बाद छात्रों को दाखिले के लिए कॉलेज जाकर सभी जरूरी दस्तावेजों की जांच करानी होगी। निदेशालय की ओर से इसके लिए लिंक शुरू किया जाएगा। छात्रों को आवेदन पत्र की प्रति सहित आय, अकादमिक, योग्यता, जाति, छूट, वेटेज आदि से जुड़े सभी जरूरी दस्तावेज लेकर जाना होगा। दाखिले को बनाई गई कमेटी दस्तावेजों की जांच करेगी। 10 जुलाई तक मान्य होगा पहला चालान छात्रों को फीस का भुगतान चालान के जरिए करना होगा। मेरिट सूची में नाम आने पर कॉलेज जाकर दस्तावेजों की जांच होगी। इसके बाद चालान जनरेट किया जाएगा। पांच जुलाई को पहली मेरिट सूची के आधार पर जनरेट हुआ चालान 10 जुलाई रात 12 बजे तक मान्य होगा। इसके बाद 11 जुलाई को दूसरी मेरिट सूची आएगी। इस दौरान जनरेट हुआ चालान 14 जुलाई तक मान्य होगा। नकदी और मोबाइल वॉलेट से भी भर सकेंगे फीस दाखिले के समय फीस का भुगतान ई-चालान से ही किया जाएगा। इसके लिए कॉलेज ऑनलाइन ई-चालान जनरेट करेंगे। फीस भरने के लिए छात्र नेट बैंकिंग, पेटीएम, मोबिक्विक, डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा बैंक के ग्राहक सेवा केंद्रों पर पर भी भुगतान कर सकेंगे। छात्रों के लिए कॉलेजों में भी लगेगी मेरिट सूची निदेशालय की ओर से मेरिट सूची ऑनलाइन जारी की जाएगी। वहीं सूची जारी होने पर योग्य आवेदकों को इसकी सूचना आवेदन के दौरान दिए गए मोबाइल नंबरों पर भी भेजी जाएगी। इसके अलावा छात्रों की सहूलियत के लिए कॉलेज नोटिस बोर्ड पर भी सूची लगाएंगे। इस बारे में कॉलेजों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं। मेल से मिली है दो मेरिट सूची की जानकारी डॉ. प्रीता कौशिक, प्राचार्या, पंडित जवाहर लाल नेहरू कॉलेज: पहले तीन मेरिट सूची आनी थी। नए निर्देशों में दो मेरिट सूची जारी होने की सूचना मिली है। दूसरी मेरिट सूची की तिथि में भी बदलाव हुआ है। सुबह साढ़े नौ बजे करीब सूची लगा दी जाएगी। कॉलेज में दाखिले को लेकर सारी तैयारियां कर ली गई हैं। सरोज कुमार, नोडल अधिकारी, डीएवी कॉलेज: निदेशालय की ओर से संशोधित कार्यक्रम को लेकर मेल मिला है। इसके मुताबिक दूसरी मेरिट सूची की तिथि में बदलाव हुआ है। वहीं दो मेरिट सूची ही जारी होने की सूचना है। एमडीयू के लिए तीन सूची ही आएंगी ए. श्रीनिवास, निदेशक, उच्चतर शिक्षा निदेशालय: एमडीयू के लिए दाखिले को तीन मेरिट सूची ही जारी होंगी। बाकी विश्वविद्यालयों के लिए संशोधित कार्यक्रम जारी हुआ है। पहली सूची में ही कोर्सों की सभी सीटें आवंटित कर दी जाएंगी। खाली सीटों के लिए दूसरी मेरिट सूची जारी होगी। जरूरत पड़ी तो तीसरी सूची जारी की जाएगी। ----------- दाखिले के कार्यक्रम पर एक नजर - 03 जुलाई तक हुई फॉर्म की छंटनी - 04 जुलाई को जनरेट होगी मेरिट सूची - 05 जुलाई को जारी होगी पहली मेरिट सूची - 10 जुलाई तक होंगे दाखिले - 11 जुलाई को जारी होगी दूसरी मेरिट सूची - 14 जुलाई तक होंगे दाखिले - 15 जुलाई से शुरू होगा शिक्षण कार्य

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें