अपराध जांच शाखा, डीएलएफ ने नचौली गांव निवासी रॉकी की गोली मारकर हत्या करने के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपियों की निशानदेही पर दो पिस्तौल, चार मैगजीन और 17 कारतूस बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शामली(यूपी) के खोदशामा गांव अनिल ढाका और राजपुर कलां(फरीदाबाद) निवासी तरुण के रूप में हुई है। पुलिस ने 30 नवंबर को आरोपियों को सोहना से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि इस घटना का मास्टर माइंड भैंसरावली गांव निवासी विनोद उर्फ बिन्नू है। मृतक रॉकी के भाई कुलभूषण उर्फ कुल्लू ने कुछ समय पहले भैंसरावली गांव निवासी विनोद उर्फ बिन्नू के भाई अनिल उर्फ अन्नी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। अनिल उर्फ अन्नी की हत्या का बदला लेने के लिए विनोद उर्फ बिन्नू ने अपने साथियों के साथ 12 दिसंबर को रॉकी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस के मुताबिक, इस गिरोह के बदमाशों पर के खिलाफ हत्या और लड़ाई-झगड़े के कई मामले दर्ज हैं।