Transporter Murdered in Faridabad Police File Case Against Multiple Suspects सराय ख्वाजा में ट्रांसपोर्टर की हत्या, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsTransporter Murdered in Faridabad Police File Case Against Multiple Suspects

सराय ख्वाजा में ट्रांसपोर्टर की हत्या

फरीदाबाद के सराय ख्वाजा में एक ट्रांसपोर्टर की हत्या कर दी गई। मृतक नवल खटाना का शव उनके घर के पास एक कमरे में मिला, जहां उनके सिर पर चोट का निशान था। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादMon, 29 Sep 2025 10:42 PM
share Share
Follow Us on
सराय ख्वाजा में ट्रांसपोर्टर की हत्या

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सराय ख्वाजा में एक ट्रांसपोर्टर की चोट मारकर हत्या कर दी गई। उनके घर के नजदीक एक कमरे में उनका शव खून से लथपथ पड़ा मिला। उनके सिर पर चोट का निशान था। सराय ख्वाजा थाना पुलिस ने मृतक की पत्नी सविता की शिकायत पर सराय ख्वाजा निवासी चार नामजद सहित चार-पांच अन्य लोगों के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, सराय ख्वाजा निवासी 36 वर्षीय नवल खटाना ट्रांसपोर्ट का काम करते थे। रविवार दोपहर को वे अपने दोस्त योगेंद्र यादव के साथ अपने घर से निकले थे, लेकिन उसके बाद वे अपने घर नहीं लौटे।

परिजनों ने उनके मोबाइल पर फोन किया तो उन्होंने फोन कॉल नहीं उठाई। कुछ देर बाद फोन मिलाया तो स्वीच ऑफ आने लगा। सोमवार सुबह उनकी पत्नी के व्हाट्सऐप पर सीसीटीवी की वीडियो आई हुई थी। जब यह वीडियो देखी तो पता चला कि यह योगेंद्र यादव की कॉलोनी के कमरे की थी। इस पर परिजन वहां पहुंचे तो कमरे की बाहर से कुंदी लगी हुई थी। जब परिजनों ने कुंदी खोली तो ट्रांसपोर्ट के सिर में चोट लगी हुई थी। वह अचेत अवस्था में पड़े हुए थे। सिर में लगी चोट को देखकर परिजनों में हड़कंप मच गया। वे तुरंत उन्हें सेक्टर-21ए स्थित निजी अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृत घोषित करते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सराय ख्वाजा थाना पुलिस ने शव को बीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस ने इस मामले में सराय ख्वाजा निवासी योगेंद्र यादव पुत्र सामंता यादव, अभिजीत, योगेंद्र यादव, मोनू उर्फ विक्की और चार-पांच अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पत्नी ने कहासुनी का आरोप लगाया मृतक की पत्नी का आरोप है कि कुछ दिन पूर्व उसके पति की मुख्य आरोपी योगेंद्र यादव से कहासुनी हुई थी। इसी का बदला लेने के लिए उसके पति की हत्या की गई है। सराय ख्वाजा थाना एसएचओ राकेश कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।