टैंकर से टकराकर कार सवार छात्र की जान गई
पलवल के सदर थाना क्षेत्र में एक बीएससी नर्सिंग छात्र केशव की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह अपने दोस्त गोलू के साथ कार में यात्रा कर रहा था जब उनकी कार एक टैंकर से टकरा गई। गोलू गंभीर रूप से घायल हो गया।...

पलवल। सदर थाना क्षेत्र में एक बीएससी नर्सिंग के छात्र की सड़क हादसे में मौत हो गई जबकि उसका दोस्त गंभीर तौर से घायल हो गया। गांव भंगूरी निवासी केशव पचगांव मानेसर के एक कॉलेज से बीएससी नर्सिंग के द्वितीया वर्ष का छात्र था। बीती देर शाम को वह कार से दोस्त गोलू के साथ केएमपी एक्सप्रेसवे के रास्ते अपने गांव आ रहा था। जब उनकी कार गांव मिंडकोला से आगे पहुंची तो सड़क पर खड़े एक टैंकर से टकरा गई जिससे दोनों गंभीर तौर से घायल हो गए। इसमें केशव की मौत हो गई जबकि उसका दोस्त गंभीर तौर से घायल हो गया।
कार की टक्कर से कंपनी का सुरक्षा कर्मी घायल : सेक्टर-24 में पैदल चल रहे एक व्यक्ति को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें नजदीक के ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुजेसर थाना की पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार पीड़ित चेतराम खेड़ी गुजरान में परिवार के साथ रहते हैं। वह सेक्टर-24 स्थित एक कंपनी में सुरक्षा कर्मी हैं। 12 मार्च को वह शाम के समय कंपनी से घर जाने के लिए पैदल ऑटो पकड़ने जा रहे थे। इस दौरान एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।