ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादमोबाइल टावर हटवाने के लिए प्रदर्शन

मोबाइल टावर हटवाने के लिए प्रदर्शन

मोबाइल टावर हटवाने के लिए प्रदर्शन फरीदाबाद कार्यालय संवाददाता मोबाइल टावर हटवाने के लिए लोगों का विरोध बढ़ता जा रहा है। एसजीएम नगर के बाद मंगलवार को गांव बड़खल के लोगों ने नगर निगम मुख्यालय में मोबाइल...

मोबाइल टावर हटवाने के लिए प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादTue, 26 Feb 2019 08:06 PM
ऐप पर पढ़ें

फरीदाबाद। कार्यालय संवाददातामोबाइल टावर हटवाने के लिए लोगों का विरोध बढ़ता जा रहा है। एसजीएम नगर के बाद मंगलवार को गांव बड़खल के लोगों ने नगर निगम मुख्यालय में मोबाइल टावर हटवाने को लेकर प्रदर्शन किया। एक दिन पहले शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से लोगों में काफी नाराजगी दिखाई दी। गांव बड़खल निवासी मजीदन, जुबेर, आशिफ आदि का कहना है कि गांव बड़खल के दादा वाले मोहल्ले में एक मकान पर मोबाइल टावर लगाया जा रहा है। आरोप है कि बिना किसी मंजूरी के लिए लगाए जा रहे टावर को लेकर नगर निगम में सोमवार को शिकायत दी थी, लेकिन मौके पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई। वहां मोबाइल टावर लगाने की प्रक्रिया जारी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मोबाइल टावर को लगाने के लिए पिछले वर्ष भी कोशिश की गई थी, लेकिन उस वक्त भी लोगों ने इसका विरोध किया था तो प्रशासन ने मोबाइल टावर नहीं लगने दिया था। लेकिन एक वर्ष बाद फिर उसी मकान पर टावर लगाया जा रहा है। लोगों का कहना है कि मोबाइल टावर लोगों की सुरक्षा के लिए घातक होगा, क्योंकि जिस मकान पर टावर लगाया जा रहा है नगर निगम से उसका नक्शा पास नहीं है और उसकी मजबूती के लिए भी किसी अधिकृत कंपनी से प्रमाण पत्र हासिल नहीं किया गया है। लिहाजा, आंधी तूफान में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है, क्योंकि जहां टावर लगाया जा रहा है उसके आसपास काफी आबादी है। लोगों का यह भी कहना है कि मोबाइल टावर से निकलने वाली तरंग स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें