Three Youths Assault and Harass Woman in Palwal Home Invasion महिला के साथ मारपीट कर की छेड़खानी, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsThree Youths Assault and Harass Woman in Palwal Home Invasion

महिला के साथ मारपीट कर की छेड़खानी

पलवल के एक घर में तीन युवकों ने महिला के साथ मारपीट की और छेड़छाड़ की। जब महिला ने विरोध किया, तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। शहर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादMon, 30 Dec 2024 11:27 PM
share Share
Follow Us on
महिला के साथ मारपीट कर की छेड़खानी

पलवल। शहर थाना क्षेत्र में एक घर में घुसकर तीन युवकों ने मारपीट कर महिला को अकेली देखकर छेड़छाड़ की। जब महिला ने विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी। शहर थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर तीन नामजद युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। शहर थाना प्रभारी राधेश्याम के अनुसार, शहर थाना क्षेत्र के एक मौहल्ला निवासी महिला ने दी शिकायत में कहा कि वह अपने बेटे को देखने के लिए गई थी। रास्ते में उसे योगेश, आमिर व अभिषेश बैठे मिले तो उसने उनसे अपने बेटे के बारे में पूछ लिया। जिस पर उक्त युवकों ने उसके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया और उसके मना करने पर उसे अपने घर के अंदर बुलाने लगे, तो वह अपने घर आ गई। उसके बाद तीनों आरोपी लडक़े उसके घर आ गए और उसके बच्चों के साथ मारपीट कर घर का दरवाजा तोड़ दिया। आरोपियों ने हाथों में हथियार व ईंट ले रखी थी, बच्चों को पीटने के बाद उसके साथ गलत सूलूक कर बद्तमीजी की। उस समय उसके घर पर कोई बड़ा नहीं था। जिसके बाद आरोपी चले गए, लेकिन फिर दौबारा नशे की हालत में आए और उनपर हमला कर दिया। शहर थाना पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर उक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।