ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादहादसों में महिला सहित तीन की मौत

हादसों में महिला सहित तीन की मौत

-महिला की रात को हुई बूंदा-बांदी के दौरान करंट से हुई

हादसों में महिला सहित तीन की मौत
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादTue, 12 Dec 2017 06:52 PM
ऐप पर पढ़ें

-महिला की रात को हुई बूंदा-बांदी के दौरान करंट से हुई

-एक व्यक्ति ट्रेन से कटा तो वहीं बाइक सवार को वाहन ने रौंदा

पलवल, हमारे संवाददाता ।

सदर थानाक्षेत्र में सोमवार की रात बूंदाबांदी के दौरान करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। वहीं अन्य दो घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई।

जांच अधिकारी विजय पाल ने बताया कि गांव जटौला निवासी 35 वर्षीय महिला सर्वेश सोमवार की रात घर में पशुओं को चारा डालने गई थी। टिन शेड में बंधे पशुओं को चारा डालते समय महिला का हाथ टिन शेड को छू गया। उसमें पहले से ही करंट आया हुआ था। शेड में बिजली करंट आने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी घटना में ट्रेन की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। जीआरपी में कार्यरत एएसआई भीम सिंह ने बताया कि सुबह पुलिस को सूचना मिली की किठवाड़ी फाटक पर ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। मृतक की पहचान सल्लागढ़ निवासी 55 वर्षीय किशनलाल के तौर पर की गई है। बताया गया है कि किशनलाल के घर पर चिनाई का काम चल रहा था। सुबह चौक से लेबर लेने के लिए जाते समय ट्रेन की चपेट में आ गया। उसकी मौत हो गई। तीसरी घटना में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत हो गई। जांच अधिकारी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि सोमवार देर शाम को गांव इंडरी निवासी 22 वर्षीय टेकचंद अपनी बहन से मिलने के लिए बाइक से पलवल आ रहा था। रास्ते में गांव कारना के नजदीक उसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर से टेकचंद गंभीर तौर पर घायल हो गया। घायल को उसके अस्पताल में दाखिल करवाया गया, लेकिन गंभीर चोटों के कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने तीनों मामलों में शवों का सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर उनके परिजनों को सौंप दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें