ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादजेएनयू छात्रा से छेड़छाड़ वाले आरोपी जेल भेजे

जेएनयू छात्रा से छेड़छाड़ वाले आरोपी जेल भेजे

सूरजकुंड थाना क्षेत्र में मानव रचना डीम्ड यूनिवर्सिटी के नजदीक डैथ वैली झील के पास जेएनयू की छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म का प्रयास करने के तीन आरोपियों को सूरजकुंड थाना पुलिस ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट की...

जेएनयू छात्रा से छेड़छाड़ वाले आरोपी जेल भेजे
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादSun, 20 Aug 2017 07:58 PM
ऐप पर पढ़ें

सूरजकुंड थाना क्षेत्र में मानव रचना डीम्ड यूनिवर्सिटी के नजदीक डैथ वैली झील के पास जेएनयू की छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म का प्रयास करने के तीन आरोपियों को सूरजकुंड थाना पुलिस ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में नीमका जेल भेज दिया है। इस मामले में बुधवार को शिनाख्त परेड होगी। एक आरोपी पहले ही न्यायिक हिरासत में है। इस मामले में पुलिस अनंगपुर गांव निवासी सचिन उर्फ सत्तू, प्रमोद उर्फ रेहड़ा, दीपक उर्फ कालू और हरीश उर्फ मोहरा को गिरफ्तार कर चुकी है। रविवार दोपहर को पुलिस ने उक्त आरोपियों में से तीन आरोपियों को ड्यूटी मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया था। अदालत ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में नीमका जेल भेज दिया। उधर, रविवार को इस मामले में पीड़ित छात्र और छात्रा सूरजकुंड पुलिस थाना पहुंचे। यहां से एनआईटी महिला सेल प्रभारी सुमित्रा देवी पीड़ित छात्रा का बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज करवाने के लिए अदालत ले गईं। ड्यूटी मजिस्ट्रेट मनोज राणा की अदालत में छात्रा ने मजिस्ट्रेट के समक्ष अपना बयान दर्ज करवाया। सूरजकुंड थाना एसएचओ पंकज कुमार ने बताया कि अदालत ने शिनाख्त परेड का दिन बुधवार तय किया है। बुधवार को अदालत में शिनाख्त परेड होगी। छात्रा का ड्यूटी मजिस्ट्रेट की अदालत में बयान दर्ज हो गया है। पुलिस को सोमवार को छात्रा के बयान की कॉपी मिलेगी। छात्रा का बयान पढ़ने के बाद अगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। छात्रा का बयान पढ़ने के बाद और भी आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती हैं। उल्लेखनीय है कि यह घटना 14 अगस्त की रात लगभग करीब 8:30 बजे की। उस वक्त झील के पास जेएनयू के छात्रों का एक दल डैथ वैली झील के पास घूमने के लिए आया हुआ था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें