ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादस्वतंत्रता दिवस पर उठेगी बेटियों को सुरक्षित करने की आवाज

स्वतंत्रता दिवस पर उठेगी बेटियों को सुरक्षित करने की आवाज

‘देश स्वतंत्र हैं, मगर बेटियां नहीं, ‘बेटियों पर होते अत्याचार बढ़ाते हैं मन पर भार, ‘आजाद भारत का तब होगा निर्माण जब देश बनेगा बेटियों के लिए...

स्वतंत्रता दिवस पर उठेगी बेटियों को सुरक्षित करने की आवाज
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादWed, 08 Aug 2018 05:01 PM
ऐप पर पढ़ें

‘देश स्वतंत्र हैं, मगर बेटियां नहीं, ‘बेटियों पर होते अत्याचार बढ़ाते हैं मन पर भार, ‘आजाद भारत का तब होगा निर्माण जब देश बनेगा बेटियों के लिए समान...। कुछ इसी तरह की थीम के साथ स्कूली छात्र इस स्वतंत्रता दिवस पर बच्चियों की आजादी पर सवाल उठाएंगे। आजादी के इस जश्न्न पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ स्कूली बच्चे मंच से बेटियों की सुरक्षा को आवाज बुंलद करेंगे। बेटियों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाने को स्कूलों ने ये योजना बनाई है। 15 अगस्त के मौके पर स्कूलों में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर फिलहाल सभी जगहों पर जोर-शोर से तैयारियां जारी हैं। स्कूलों में होने वाले कार्यक्रमों में एक तरफ जहां देशभक्ति की धारा बहेगी, वहीं बेटी बचाओ की आवाज भी उठेगी। स्कूल प्रबंधकों की मानें को बच्चों को स्कूलों में ही इस मुद्दे से जोड़ना मुख्य मकसद है। वहीं बच्चों को जरिए इस गंभीर मुद्दे पर समाज को भी संदेश देंगे।बच्चियों के लिए सुरक्षित माहौल की लगेगी गुहारकेंद्र व राज्य सरकार की ओर से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ को लेकर पहले से ही अभियान जारी है। वहीं दिल्ली-एनसीआर समेत देश के तमाम हिस्सों से आए दिन बच्चियों के साथ आपराधिक घटनाएं सामने आती हैं। ऐसे में स्कूलों ने स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के मंच से बच्चियों के लिए सुरक्षित माहौल तैयार करने की अपील की जाएगी। बच्चों के साथ अभिभावकों को भी शिक्षित व जागरूक करने पर जोर दिया जाएगा। स्कूली बच्चे सही व गलत का अंतर समझाएंगे ऋषि चौधरी, अध्यक्ष, सेंट कोलंबस स्कूल: स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों के अभिभावक भी शामिल होंगे। मौके पर बच्चे नुक्कड़ नाटक के जरिए बताएंगे कि बच्चों को सही और गलत स्पर्श का अंतर कैसे समझाएं। बच्चियों को जागरूक करने और उनके साथ होने वाली गलत हरकतों को रोकने के लिए ये प्रयास किया जाएगा। देशभक्ति संग बेटी को शक्ति देने का संदेशराखी वर्मा, प्रिंसिपल हेरीटेज ग्लोबल स्कूल: स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम होंगे। इसके साथ ही नृत्यनाटिका के जरिए बच्चे बेटियों को जागरूक कर उन्हें शक्ति देने का भी संदेश देंगे। देशभक्ति के साथ बेटियों की रक्षा का संदेश भी लोगों तक पहुंचे यही कोशिश है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें