ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादचावला कॉलोनी की सड़कों का होगा निर्माण

चावला कॉलोनी की सड़कों का होगा निर्माण

चावला कॉलोनी की सड़कों का होगा निर्माण -आर.एम.सी की सड़कों का निर्माण कार्य हुआ शुरू -करीब 53 लाख रुपये की लागत से बनेगी सड़कें -500 परिवारों को मिलेगी टूटी सड़कों से राहत हमारे संवाददाता बल्लभगढ़।...

चावला कॉलोनी की सड़कों  का होगा निर्माण
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादMon, 26 Nov 2018 06:24 PM
ऐप पर पढ़ें

चावला कॉलोनी के लोगों को अब जल्द ही टूटी व बदहाल सड़कों से मुक्ति मिल जाएगी। सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारम्भ सोमवार को विधायक के बड़े भाई टीपर चंद शर्मा ने किया। पूर्व मेयर अनिता गोस्वामी के घर के पास से पहली सड़क का निर्माण शुरू किया गया। वार्ड संख्या-37 की चावला कॉलोनी में वर्षों से सड़कों की मरम्मत तक नहीं हुई है। इस कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता था। खासकर साइकिल रिक्शा व वाहन चालकों को बदहाल सड़कों से खासी परेशानी होती थी। अब कॉलोनी की गलियों को आरएमसी का बनाने का काम जोरशोर से शुरू हो गया है। अधिकारियों का दावा है कि इन सड़कों को 15 दिनों में तैयार कर दिया जाएगा। इन सड़कों पर करीब 53 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। नौ गलियों के बनने से कॉलोनी के करीब 500 परिवारों को लाभ मिलेगा। ------------------- सड़कें बनाने के लिए कहां से मिला पैसा विधायक मूलचंद शर्मा ने फरवरी 2016 में अनाज मंडी में हुई रैली में मुख्यमंत्री से इन सड़कों के लिए फंड मुहैया करवाने का अनुरोध किया था। अब इसकी मंजूरी मिलने के बाद आरएमसी की सड़कों को बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। ---------------------- टीपर चंद शर्मा : भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास की नीति पर कार्य कर रही है। समूचे बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य युद्ध स्तर पर चल रहे हैं, जिन्हें तय समय सीमा में पूरा कर लिया जाएगा। विकास के मामले में बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र को नंबर वन बनाया जा रहा है। --------------------- यह लोग थे मौजूद पूर्व पार्षद चाचा के.जी.गोस्वामी,भाजपा नेता महेश गोयल, प्रवीण,अजय अग्रवाल, संजय गर्ग, संजय, नितिन तायल, संदीप मित्तल, डॉ. ललित उपाध्याय, बिल्लू पहलवान, संदीप भारद्वाज, कौशल शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें