ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादपशुओं के प्रति दयाभाव रखने की छात्रों को दी प्रेरणा

पशुओं के प्रति दयाभाव रखने की छात्रों को दी प्रेरणा

पलवल। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सचिव मोना सिंह के मार्गदर्शन में विश्व पशु कल्याण दिवस के मौके पर राजकीय अंबेडकर कॉलेज में विशेष कानूनी जागरूकता शिविर का...

पशुओं के प्रति दयाभाव रखने की छात्रों को दी प्रेरणा
हमारे संवाददाता,फरीदाबादWed, 04 Oct 2017 06:14 PM
ऐप पर पढ़ें

पलवल। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सचिव मोना सिंह के मार्गदर्शन में विश्व पशु कल्याण दिवस के मौके पर राजकीय अंबेडकर कॉलेज में विशेष कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में पैनल अधिवक्ता जगत सिंह रावत ने छात्रों को पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम 1960, गोवध निषेध अधिनियम, संविधान के अनुच्छेद 51 में वर्णित मौलिक कर्तव्यों जैसे जीव जंतुओं के प्रति करुणा भाव संबंधी, पर्यावरण संरक्षण व पशुओं से जुड़ी संस्थाओं व हेल्पलाइन के बारे में जागरूक किया।

उन्होंने बताया कि पशु कल्याण दिवस का उद्देश्य है कि गाय, भैंस, भैंसा, ऊंट, नील गाय, हाथी, बैल, घोड़ा आदि पालतू व आवारा पशुओं के भी अधिकार हैं और उनके साथ क्रूरता करना, मारना, पीटना, चोट पहुंचाना, भूखा रखना, ज़हर देना, अनावश्यक पीड़ा व कष्ट पहुंचाना व चोट लगने पर उपचार न देना कानूनी अपराध है, जोकि दंडनीय है। हमें पशुओं व जानवरों के प्रति नैतिक व्यवहार रखना चाहिए। उनको भी जीने का हक है, उन्हें अनावश्यक रूप से परेशान नहीं करना चाहिए।

शिविर में पैनल अधिवक्ता सुंदरलाल ने नालसा योजनाओं, बाल विवाह व घरेलू हिंसा से जुड़े कानूनों व प्राधिकरण तथा स्थायी लोक अदालत के बारे में जागरूक किया। शिविर में प्राचार्य डॉ. सुशीला देवी, उपप्राचार्य रेखा शर्मा, डॉ. एके गर्ग, डॉ. जयप्रकाश, योगेश, शेर सिंह, राजू, सरिता आदि प्राध्यापक मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें