ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादसट्टे में हारी रकम की वसूली को सुनार का अपहरण

सट्टे में हारी रकम की वसूली को सुनार का अपहरण

सट्टेबाजी की रकम को वसूल करने के लिए बुकी (सट्टा लगवाने वाला) ने अपने साथियों के साथ मिलकर फतेहपुर चंदीला गांव से एक सुनार का अपहरण कर उसे अपने दफ्तर में बंधक बना लिया। आरोप है कि रुपयों की वसूली के...

सट्टे में हारी रकम की वसूली को सुनार का अपहरण
Center,FaridabadSat, 03 Jun 2017 10:02 PM
ऐप पर पढ़ें

सट्टेबाजी की रकम को वसूल करने के लिए बुकी (सट्टा लगवाने वाला) ने अपने साथियों के साथ मिलकर फतेहपुर चंदीला गांव से एक सुनार का अपहरण कर उसे अपने दफ्तर में बंधक बना लिया। आरोप है कि रुपयों की वसूली के लिए अपहर्ताओं ने सुनार की डंडे से जमकर पिटाई की। एनआईटी थाना पुलिस ने पीड़ित की पत्नी की शिकायत पर मामला दर्ज कर दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के मीठापुर गांव निवासी मोनू वर्मा की ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन के पास फतेहपुर चंदीला गांव में आभूषण खरीदने-बेचने की दुकान चलाता है। 17 मई को सुनार ने गाजीपुर निवासी अमित भड़ाना के जरिए आईपीएल टूर्नामेंट में हैदाराबाद सनराइजर्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाया था। इस मैच में सुनार 90 हजार रुपये हार गया था, लेकिन उसने रकम नहीं चुकाई थी। बुकी अमित भड़ाना लगातार सुनार पर रुपये देने के लिए दबाव बना रहा था। शुक्रवार दोपहर को सुनार मोनू वर्मा अपनी दुकान पर मौजूद था। तभी बुकी अमित भड़ाना अपनी होंडा अमेज कार से अपने तीन -चार साथियों के साथ सुनार की दुकान पर पहुंच गया। आरोप है कि बुकी और उसके साथियों ने मारपीट कर सुनार को अपनी कार में बैठा लिया और उसके गल्ले से 18,400 रुपये भी निकाल लिए। उसके बाद आरोपी सुनार को लेकर अपने भड़ाना चौक स्थित दफ्तर पर लेकर पहुंच गए। इस दौरान सुनार के कपड़े उतारकर उसे कमरे में बंद कर दिया गया और वहां डंडे से उसके साथ मारपीट की गई। सुनार को प्रताड़ित कर आरोपी बुकी ने उनकी पत्नी आशा को फोन कर रुपये मंगवाने के लिए कहा। रुपये न होने पर सुनार की पत्नी को जल्द प्लॉट की रजिस्ट्री उसके नाम करवाने के लिए धमकाया। अपहरण होने का पता चलने पर पीड़ित ने इस मामले की शिकायत पर्वतीया कॉलोनी पुलिस चौकी को दे दी। जांच अधिकारी नवल किशोर ने बताया कि पुलिस ने शुक्रवार रात को आरोपी बुकी के गाजीपुर स्थित घर पर छापेमारी की, लेकिन वह घर पर नहीं मिला। जब पुलिस उसके नंगला सड़क पर भड़ाना चौक स्थित दफ्तर पहुंची तो उससे पहले ही आरोपी अपने दो साथियों के साथ वहां से फरार हो गया। आरोपी ने सुनार की निगरानी के लिए अपने दो साथियों को लगाया हुआ था। शनिवार सुबह मामला दर्ज कर अमित और उसके साथी फतेहपुर चंदीला निवासी विनय को गिरफ्तार कर लिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें