कार चढ़ाने से घायल कारोबारी ने दम तोड़ा
फरीदाबाद। हार्डवेयर सड़क पर सेक्टर-24 के सामने कार की टक्कर लगने से घायल हुए...

फरीदाबाद। हार्डवेयर सड़क पर सेक्टर-24 के सामने कार की टक्कर लगने से घायल हुए कारोबारी की दिल्ली स्थित अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने घायल के शव का दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है। रविवार को अंतिम संस्कार होगा। 14 जनवरी की रात को संजय कॉलोनी निवासी अंकित अपने दोस्त राजेश के साथ वर्कशॉप बंद कर स्कूटी पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे। जब वह सेक्टर-24 में प्लाट नंबर-18 के सामने पहुंचे तो तभी सेक्टर-22-23 कट की ओर से एक कार आई और स्कूटी में टक्कर मार दी थी। टक्कर मारने के बाद अंकित गाड़ी के बोनट पर गिरकर साइड में जा गिरा। चालक ने गाड़ी को बैक किया और फिर से घायल अंकित के ऊपर चढ़ा दिया था। इसके बाद वह फरार हो गया। घायल को उसका दोस्त अस्पताल लेकर गया। वहां से दिल्ली स्थित अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। शुक्रवार को घायल ने दम तोड़ दिया। शनिवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने इस मामले में कार को तो जब्त कर लिया है। मुजेसर थाना एसएचओ कबूल कुमार ने बताया कि इस मामले में कार जब्त कर ली है। आरोपी चालक की पहचान हो गई है,लेकिन गिरफ्तार नहीं हुआ है।
इस साल होनी थी शादी: अंकित की सगाई हो चुकी थी। शादी अप्रैल और मई माह में होनी थी। मृतक के बड़े भाई सागर ने बताया कि इस मामले में पुलिस की कार्रवाई ढीली है। आरोपी चालक गिरफ्तार नहीं हुआ है। पुलिस ने अभी तक सिर्फ कार ही जब्त की है। उन्होंने बताया कि उसका भाई सीट रोल करने वाली मशीन बना रहा था। इससे पहले वह बैंक में नौकरी करता था।
