ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादकॉलेज में विद्यार्थियों की गतिविधियों की अभिभावकों को दी जानकारी

कॉलेज में विद्यार्थियों की गतिविधियों की अभिभावकों को दी जानकारी

अग्रवाल कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की गतिविधियों की जानकारी रविवार को उनके अभिभावकों को दी गई। पढ़ाई में कमजोर व कक्षाओं से बंक मारने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों को उनके बच्चों के प्रति...

कॉलेज में विद्यार्थियों की गतिविधियों की अभिभावकों को दी जानकारी
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादSun, 23 Sep 2018 04:51 PM
ऐप पर पढ़ें

बल्लभगढ़। हमारे संवाददाता अग्रवाल कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की गतिविधियों की जानकारी रविवार को उनके अभिभावकों को दी गई। पढ़ाई में कमजोर व कक्षाओं से बंक मारने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों को उनके बच्चों के प्रति जागरूक होने की सलाह दी गई। इस प्रकार की कार्रवाई के लिए रविवार को कॉलेज परिसर में अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। कॉलेज के प्रांगण में तीनों संभागों के सभी विभागों द्वारा अलग-अलग अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया, ताकि अभिभावक सभी अध्यापकों से मिलकर अपने बच्चों की प्रगति के विषय में जान सकें। बैठक कॉलेज प्रॉचार्य डॉ. कृष्णकांत गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई। प्राचार्य ने बताया कि इस तरह की बैठक का उद्देश्य विद्यार्थियों के अभिभावकों व शिक्षकों के मध्य दूरी को कम कर दोनों के बीच समुचित संवाद स्थापित करना है। विभिन्न विषयों के प्राध्यापकों ने अभिभावकों से चर्चा की। जिसमें विद्यार्थियों की दैनिक उपस्थिति, कक्षा परीक्षा अंक, असाइनमेंट, नैतिक मूल्य, अभिभावक प्रतिपुष्टि (फीड बैक) इत्यादि तथ्यों पर विचार किया गया। जिन विद्यार्थियों की दैनिक उपस्थिति कम है और जिन विद्यार्थियों का कक्षा परिणाम अच्छा नहीं रहा उनके अभिभावकों को सूचित किया गया ताकि आने वाली मुख्य परीक्षा में वे अच्छा प्रदर्शन कर सकें ।अभिभावकों ने कॉलेज के इस कदम की सराहना की और इस तरह की अभिभावक-शिक्षक बैठक के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा अपने बहुमूल्य सुझाव दिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें