ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादहोटलकर्मी ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर की आत्महत्या

होटलकर्मी ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर की आत्महत्या

करीब एक महीने पहले नौकरी की तलाश में आया था फरीदाबाद -बदरपुर में अपने जीजा के यहां रहकर तलाशी थी होटल में नौकरी -शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा -कॉल डिटेल से खुलेगा आत्महत्या का...

होटलकर्मी ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर की आत्महत्या
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादFri, 04 Jan 2019 05:42 PM
ऐप पर पढ़ें

हिमाचल के मंडी के रहने वाले 24 वर्षीय एक होटलकर्मी ने गुरुवार रात लकड़पुर फाटक के समीप में ट्रेन के आगे छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। वह करीब एक महीने से अपने जीजा के यहां बदरपुर में रहता था। अभी तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस यह पता लगाएगी कि आत्महत्या से पहले उसकी किस-किस से बात हुई। शव पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों के हवाले कर दिया है।मूल रूप से हिमाचल के मंडी जिले के गांव जोगेंद्र नगर निवासी राजेश कुमार का 25 वर्षीय बेटा अभिषेक बदरपुर में किराए पर रहने वाले अपने जीजा प्रकाश के यहां काम की तलाश में आया था। अभिषेक के पिता राजेश कुमार ने कुछ समय पहले ही अपनी बड़ी बेटी का रिश्ता प्रकाश के साथ तय किया था। जिसकी कुछ समय बाद शादी होनी है। अभिषेक अपने परिवार में दो बहनों के बीच इकलौता भाई था। बेरोजगार होने के कारण अभिषेक काम की तलाश में अपने जीजा के यहां चला आया। जहां कुछ ही दिनों पहले उसे नेहरू पैलेस के एक होटल में नौकरी मिल गई। गुरुवार शाम चार बजे वह अपने जीजा के घर से ड्यूटी के लिए निकला,लेकिन वह अपने काम पर नहीं पहुंच सका। रात करीब साढ़े नौ बजे जीआरपी थाना फरीदाबाद को लकड़पुर के समीप रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली। इस सूचना के बाद जीआरपी में तैनात उपनिरीक्षक सोहनपाल अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर मिले साक्ष्यों के आधार पर जीआरपी ने देखा कि उक्त युवक अभिषेक ने ट्रेन से कटकर मौत हुई है। पुलिस ने उसके क्षतिग्रस्त मोबाइल से सिम निकालकर दूसरे मोबाइल से कॉल किया। जहां उसकी पहचान हिमाचल के मंडी में रहने वाले अभिषेक के रूप में हुई। पुलिस ने शुक्रवार को शव पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों के हवाले कर दिया है।----------नए साल के चार दिन में तीन ने की आत्महत्यानया साल शुरू होते ही रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या के मामले आए दिन सामने आते जा रहे हैं। इससे चिंतित जीआरपी के जांच अधिकारी सोहनपाल ने बताया कि नए साल में चार दिन बीते हैं। इनमें अब तक तीन मामले आत्महत्या के आ चुके हैं। ------------दयाराम

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें