ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादपलवल व फरीदाबाद में लूटपाट करने वाले गिरोह को पकड़ा

पलवल व फरीदाबाद में लूटपाट करने वाले गिरोह को पकड़ा

पलवल। हमारे संवाददाता अपराध जांच शाखा पुलिस ने दो ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिन्होंने मारपीट व लूटपाट जैसी लगभग तीन दर्जन संगीन वारदातो को अंजाम दिया हुआ है। पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र से...

पलवल व फरीदाबाद में लूटपाट करने वाले गिरोह को पकड़ा
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादTue, 11 Sep 2018 08:27 PM
ऐप पर पढ़ें

अपराध जांच शाखा पुलिस ने दो ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिन्होंने मारपीट व लूटपाट जैसी लगभग तीन दर्जन संगीन वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र से 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से अवैध हथियार, सात बाइक, एक स्कूटी, चार मोबाइल व कुछ नकदी को बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एसपी वसीम अकरम ने बताया कि पिछले तीन-चार महिने से लूटपाट जैसी घटनाएं अधिक सामने आ रही थीं। जिनको काबू करने के लिए सीआईए इंचार्ज सुरेश भडाना को सख्त आदेश दिए हुए थे। इंचार्ज सुरेश भडाना के नेतृत्व में गठित टीम जिसमें एएसआई देवेंद्र, निर्मल, हेड कांस्टेबल राजेश, ओमप्रकाश, एसआई रमेश, एएसआई शहीद अहमद, हेड कांस्टेबल राकेश व सिपाही सोनू शामिल थे और लगातार क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। सोमवार की रात को टीम को मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि हाईवे पर स्थित शुगरमील के समीप कुछ युवक लूटपाट की योजना बना रहे हैं और किसी संगीन वारदात को अंजाम देने वाले है। सूचना मिलते ही टीम ने मौके पर दबिश दी तो मौके से गांव गहलब निवासी हरकेश, प्रवीण व भुपेंद्र, फरीदाबाद के गाजीपुर निवासी जसविंद्र उर्फ जस्सू व गांव धतीर निवासी अमीत उर्फ टिक्का को काबू किया गया। जिनके कब्जे से दो कट्टा, तीन सरिया, दो कारतूस व दो बाइक को बरामद किया गया, जिनसे आरोपी वारदातों को अंजाम देते हैं। इसी दौरान टीम को मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि नूंह रोड स्थित ईरा ग्रुप के फ्लैटों में भी कुछ अपराधी किस्म के युवक मौजूद हैं और लूटपाट की योजना बना रहे हैं। यदि मौके पर दबिश दी जाए तो काबू आ सकते हैं। सूचना मिलते ही टीम ने वहां भी दबिश दी तो मौके पर होडल के गांव पालड़ी निवासी कृष्ण उर्फ कलुआ व बाबू, गांव सीहा निवासी कपिल व समय, गांव घुघेरा निवासी बलराम उर्फ बल्लू को काबू किया गया। जिनके कब्जे से दो देशी कट्टा, दो सरिया, एक डंडा, सात बाइक, एक स्कूटी व 8,760 रुपये किए। सभी आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने लूटपाट व मारपीट जैसी लगभग 34 वारदातों को अंजाम दिया हुआ है। पुलिस आंकड़ो के मुताबिक इनमें से केवल 16 ही वारदात दर्ज हैं। जिनमे पलवल में 13 व फरीदाबाद में तीन है। बाकी वारदात इस लिए दर्ज नही कराई गई है कि उनमें पीड़ित या तो कहीं बाहर का है, गरीब तबके का है या फिर उनसे छोटी यानि हजार-पांच सौ की लूट हुई है। फिलहाल सभी आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें