ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादशिक्षक को कक्षा शिक्षण के साथ सामाजिक सरोकार जरूरी :चतुर्वेदी

शिक्षक को कक्षा शिक्षण के साथ सामाजिक सरोकार जरूरी :चतुर्वेदी

शिक्षक को कक्षा शिक्षण के साथ सामाजिक सरोकार जरूरी :चतुर्वेदी हमारे संवाददाता बल्लभगढ़। कोटा ओपन विश्वविद्यालय के रिजनल सेंटर के निदेशक प्रोफेसर अरूण चतुर्वेदी ने शिक्षकों का मार्ग दर्शन देते हुए...

शिक्षक को कक्षा शिक्षण के साथ सामाजिक सरोकार जरूरी :चतुर्वेदी
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादFri, 21 Sep 2018 06:13 PM
ऐप पर पढ़ें

कोटा ओपन विश्वविद्यालय के रीजनल सेंटर के निदेशक प्रोफेसर अरुण चतुर्वेदी ने शिक्षकों का मार्ग दर्शन देते हुए कहा कि जब तक शिक्षण समस्याओं व चुनौतियों में शिक्षक का हस्तक्षेप तथा पाठ्यक्रम निर्माण में उसको स्वायत्तता नहीं होगी तब तक उच्चतर शिक्षा की समस्याओं का समाधान संभव नहीं है। वह शुक्रवार को अग्रवाल कॉलेज में आयोजित एक दिवसीय शिक्षक प्रगति कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता के रूप में बोल रहे थे। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्रॉचार्य डॉ़ कृष्णकान्त गुप्ता ने किया।चतुर्वेदी ने कहा कि इसके अतिरिक्त यदि अध्यापक महाविद्यालय स्तर पर शोध कार्य में प्रवृत्त नहीं होंगे तो विश्वविद्यालय स्तर पर उनके प्रवेश के मार्ग अवरुद्ध हो जाएंगे। शिक्षक का कार्य सूचना और सिद्धांत के अन्तराल को समाप्त करना है क्योंकि सूचनाओं की बाढ़ तो इंटरनेट पर भी उपलब्ध है। शिक्षक को कक्षा शिक्षण के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों के प्रति भी जागरूक होना समय की मांग है।पत्रकार अनुराग चतुर्वेदी ने बताया कि शिक्षा और शिक्षक को समाज के प्रति संचेदनशील होना चाहिए क्योंकि शिक्षण में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका शिक्षक की है। उन्होंने शिक्षकों और पत्रकारों दोनों को ही समाज का सजग प्रहरी बताया और कहा कि ये दोनों अगर निष्पक्ष नहीं होंगे तो समाज और विद्यार्थी के भटकाव का खतरा हो सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें