ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादविद्यार्थियों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया

विद्यार्थियों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया

अग्रवाल कॉलेज में सोमवार को विभिन्न संकायों के नए विद्यार्थियों के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जिन्हें कॉलेज के अनुशासन, नियम व गुणवत्ता की जानकारी दी गई। इस मौके पर बी.वॉक, बी.बी.ए,...

विद्यार्थियों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादMon, 04 Sep 2017 06:32 PM
ऐप पर पढ़ें

अग्रवाल कॉलेज में सोमवार को विभिन्न संकायों के नए विद्यार्थियों के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जिन्हें कॉलेज के अनुशासन, नियम व गुणवत्ता की जानकारी दी गई। इस मौके पर बी.वॉक, बी.बी.ए, बी.बी.ए.कैम व बी.सी.ए. के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। इस अवसर पर कॉलेज के प्रॉचार्य डॉ.कृष्णकांत गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। कंप्यूटर विभाग के अध्यक्ष डॉ. सचिन गर्ग एवं प्रबंधन विभाग की अध्यक्षा डॉ. शिल्पा गोयल ने मुख्य अतिथि का अभिवादन किया। मंच संचालन कंप्यूटर विभाग की पूजा गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर संजय टीकू (हेड एन.आई.आई.टी, बिज़नेस इन इमर्जिंग मार्किट) मुख्य वक्ता थे। जिन्होंने कॉलेज के विद्यार्थियों के समक्ष डिजिटल सुनामी पर अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान बी.सी.ए (प्रथम वर्ष) की छात्रा कुमारी निशा ने बताया , उसने अग्रवाल कॉलेज इसलिए चुना कि कॉलेज का अनुशासन और प्रतिष्ठा सम्पूर्ण जिले में सर्वोत्कृष्ट है। बी.बी.ए (प्रथम वर्ष) छात्रा कुमारी आरती ने बताया कि उसने कॉलेज में प्रवेश इसलिए लिया क्योंकि जहां प्राचार्य और प्राध्यापक सर्वागीण विकास के लिए शैक्षणिक, सामाजिक, रचनात्मक गतिविधियां आयोजित करवाते हैं। इस दौरान मुख्य अतिथि डॉ.कृष्णकांत गुप्ता ने सभी नव आगुन्तक विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा अगर आप सभी विद्यार्थियों को अपने जीवन को सफल बनाना है तो आपको एक ही लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करना होगा। डॉ. सचिन गर्ग ने सभी नव आगुन्तक विद्यार्थियों को कॉलेज के सभी नियमों और अधिनियम के बारे में जानकारी दी और कहा कि कॉलेज के सूचना पट को जरूर देखना चाहिए, जिससे आप कॉलेज की जानकारियों से अपडेट रहेंगे। प्रबंधन विभाग की डीन डॉ. शिल्पा गोयल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें