ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादमिशन इंद्रधनुष को सफल बनाने के टॉस्क फोर्स की हुई बैठक

मिशन इंद्रधनुष को सफल बनाने के टॉस्क फोर्स की हुई बैठक

मिशन इंद्रधनुष को सफल बनाने के लिए गुरुवार को सेक्टर 12 जिला उपायुक्त कार्यालय में टॉस्क फोर्स की बैठक हुई। इसमें 7 अक्तूबर से शुरू होने वाले इंद्रधनुष अभियान के दौरान पिछले अभियान के दौरान छूटे...

मिशन इंद्रधनुष को सफल बनाने के टॉस्क फोर्स की हुई बैठक
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादThu, 24 Aug 2017 08:09 PM
ऐप पर पढ़ें

मिशन इंद्रधनुष को सफल बनाने के लिए गुरुवार को सेक्टर 12 जिला उपायुक्त कार्यालय में टॉस्क फोर्स की बैठक हुई। इसमें 7 अक्तूबर से शुरू होने वाले इंद्रधनुष अभियान के दौरान पिछले अभियान के दौरान छूटे बच्चों का पहचान कर टीकाकरण करने का निर्णय लिया गया। जिससे वर्ष 2018 तक दो वर्ष तक के करीब 90 फीसदी बच्चों को काली खांसी, गलाधोटू, बीसीजी सहित कई गंभीर बीमारियों से बचाया जा सके। इस दौरान अभियान को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार की गई। इसकी अध्यक्षता जिलाउपायुक्त समीर पाल सिरो ने की। जिले में 7 अक्तूबर से मिशन इंद्रधनुष का दूसरा चरण शुरू किया जा रहा है। इस दौरान नहरपार कंस्ट्रक्शन क्षेत्र, राहुल कॉलोनी, एसी नगर सहित कई कॉलोनियों पर विशेष नजर रखने का निर्णय लिया गया है। गर्भवति महिलाएं और दो वर्ष तक के बच्चों को काली खांसी, गलाधोटू, बीसीजी, इंफ्लूयंजा व कई अन्य गंभीर बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण किया जाएगा। अभियान के छूटे बच्चों पर विशेष ध्यान देने का निर्णय लिया गया है। अभियान के दौरान आशावर्कर घर-घर जाकर गर्भवती महिलाएं और नवजात की पहचान करेगी। इसे सफल बनाने के लिए स्वास्थ विभाग के अलावा शिक्षा विभाग सहित कई विभाग का भी सहयोग लिया जाएगा। विभाग का लक्ष्य है कि अभियान के दौरान एक भी बच्चा न छूटे। बैठक में सिविल सर्जन डॉ. गुलशन अरोड़ा, विश्व स्वास्थ्य संगठन के संजीव तवर, डॉ. गजराज, कोराली एसएमओ डॉ. विशाल सक्सेना सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें