Hindi Newsएनसीआर न्यूज़फरीदाबादSwara Nightingale farewell Smart City Faridabad 39 s daughter got the blessings of Swar Nightingale

स्वर कोकिला की विदाई::::स्मार्ट सिटी फरीदाबाद की बिटिया को खूब मिला स्वर कोकिला का आशीर्वाद

स्वर कोकिला की विदाई::::स्मार्ट सिटी फरीदाबाद की बिटिया को खूब मिला स्वर कोकिला का आशीर्वाद स्वर कोकिला की विदाई::::स्मार्ट सिटी फरीदाबाद की बिटिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSun, 6 Feb 2022 01:30 PM
share Share

...तेरे उत्ते वारा दे, अपनी नजरों दी नजर उतार दे

फरीदाबाद। वरिष्ठ संवाददाता

स्वर कोकिला लता मंगेश्कर के निधन पर स्मार्ट सिटी फरीदाबाद के संगीत प्रेमियों में शोक की लहर दौड़ गई। स्मार्ट सिटी फरीदाबाद की बेटी पाश्र्व गायिका ऋचा शर्मा ने सुबह 10.13 बजे ट्वीट किया कि ‘एक युग का अंत हो गया, पर आवाज पहचान थी, है और युगों युगो तक रहेगी ऊं शांति।। पाश्र्व गायिक हिमानी कपूर और संगीत गुरु मां अंजु मुंजाल आदि ने स्वर कोकिला लता मंगेश्कर के निधन पर शौक व्यक्त किया।

स्मार्ट सिटी फरीदाबाद की बेटी पाश्र्व गायिक ऋचा शर्मा ने लता मंगेश्कर को उनके जन्मदिन पर उनके घर जाकर अपना एक गाना ...तेरे उत्ते वारा दे, अपनी नजरों दी नजर उतार दे गाकर जन्मदिन की बधाई दी। ऋचा शर्मा ने इस मुलाकात की वीडियो सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की है। जिसमें ऋचा शर्मा उन्हें जन्मदिन पर एक साड़ी भेंट करती है और लता मंगेश्कर भी उपहार स्वरुप ऋचा के गले में मोती का हार पहनाती है और खूब आशीर्वाद देती हैं।

----------------------

हिमानी कपूर को मिला आशीर्वाद

गायिका हिमानी कपूर ने बताया कि वर्ष 2010 में मुंबई में जीमा म्यूजिक अवार्ड से पहले एक अन्य कार्यक्रम में स्वर कोकिला से मुलाकात हुई। वे सारेगामा देखती थी, जब मेरी बारी उनसे मिलने की आई तो उन्होंने मुझे पहचान लिया और मुझे खूब आशीर्वाद दिया। मैं खुशी के मारे रोने लगी। उनके निधन से देश का भारी नुकसान हुआ है। वे जीवन भर करोड़ो लोगों की प्रेरणा बनी रही।

--------------------

कथक नृत्यांगना इलीषादीप ने दी श्रद्धाजंलि

स्वर्गीय पंडित बिरजू महाराज की शिष्या कथक नृत्यांगना इलीषादीप ने स्वर्गीय लता मंगेश्कर को श्रद्धाजंलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले मेरे गुरुजी और अब लता दीदी का जाना संगीत की भारी क्षति हुई है। दोनों की शख्सियत संपूर्ण संगीत गायन, वादन और नृत्य में परिपूर्ण थे। कई बार वीडियो कॉल पर उनके जन्म दिन पर गुरुजी जब शुभकामनाए देते थे, उनके दर्शन होते थे।

----------------------

संगीतज्ञ अंजु मुंजाल ने किया नमन

स्मार्ट सिटी में संगीत गुरु मां के नाम से प्रसिद्ध अंजु मुंजाल ने लता मंगेश्कर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि देश ने एक सितारा और संगीत का एक युग समाप्त हो गया है। ...मेरी आवाज ही पहचान है दुनिया भर में मशहूर लगता मंगेश्कर ने करीब छह दशक तक पाश्र्व गायिकी में एक छत्र राज किया। विभिन्न भाषाओं ने उन्होंने तीस हजार से अधिक गाने गाए। वाकई देश की धरोहर हैं।

-----------------

गीतकार दिनेश रघुवंशी ने कुछ यूं याद किया

यहां हर चीज़ दुनिया में है बस फ़ानी लता दीदी,यही इक बात है दुनिया ने जो मानी लता दीदी, धरा-आकाश रोये, आप अंतिम बार देखो बस,वतन के लोगों की है आँख में पानी लता दीदी।। और भावुक हो गए।

-------------

स्मार्ट सिटी फरीदाबाद के लोगों ने दी श्रद्धाजंलि

स्वर कोकिला के निधन पर स्मार्ट सिटी फरीदाबाद के लोगों ने अपने-अपने तरीके से श्रद्धाजंलि अर्पित की। सेक्टर-55 में सरदार गुरमीत सिंह ने स्वर्गीय लता मंगेश्कर को श्रद्धाजंलि दी। कुछ ने सोशल मीडिया पर शोक संदेश दिए। भाजपा कार्यकर्ता ने उनकी आवाज में सौगंध मुझे इस मिट्टी की..बजाया और याद किया। राष्ट्रीय कवि संगम के प्रभारी मनमोहन गुप्ता, संस्कृति भारती आदि संगठनों के पदाधिकारियों ने भी स्वर्गीय लता मंगेश्कर को श्रद्धाजंलि अर्पित की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें