ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबाद29 सितंबर को कॉलेजों में मनाया जाएगा सर्जिकल स्ट्राइक डे

29 सितंबर को कॉलेजों में मनाया जाएगा सर्जिकल स्ट्राइक डे

29 सितंबर को कॉलेजों में मनाया जाएगा सर्जिकल स्ट्राइक डे - एनसीसी की ओर से होगा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन - पूर्व सैनिकों को कॉलेजों में किया जाएगा आमंत्रित - यूजीसी की ओर से सभी शिक्षण संस्थानों ...

29 सितंबर को कॉलेजों में मनाया जाएगा सर्जिकल स्ट्राइक डे
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादMon, 24 Sep 2018 06:16 PM
ऐप पर पढ़ें

फरीदाबाद। कार्यालय संवाददाताप्रदेशभर के उच्च शिक्षण संस्थानों में 29 सितंबर को सर्जिकल स्ट्राइक डे मनाया जाएगा। इस दौरान संस्थानों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर छात्रों को वीर जवानों के शौर्य और पराक्रम की गाथाओं से रू-ब-रू कराया जाएगा। दरअसल, भारत सरकार की ओर से इस दिन को सर्जिकल स्ट्राइक डे के तौर पर मनाने का फैसला लिया गया है। सरकार के आदेशानुसार विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की ओर से भी संबद्धित शिक्षण संस्थानों को निर्देश जारी किए गए हैं। एनसीसी के छात्र निकालेंगे खास परेडयूजीसी की ओर से दिए गए आदेशानुसार इस दिन सभी उच्चतर शिक्षण संस्थानों में एनसीसी यूनिट की ओर से सर्जिकल स्ट्राइक डे का आयोन होगा। इसके तहत एनसीसी के छात्र स्पेशल परेड निकालेंगे। परेड के बाद कमांडर या संबंधित अधिकारी छात्रों को संबधित करते हुए बताएंगे कि देश के जवान किस तरह और किन परिस्थितियों में सरहद पर रहकर देश की सेवा व सुरक्षा में जुटे रहते हैं। उन्हें सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में भी बताया जाएगासेना के जवानों का हौसला बढ़ाएंगे छात्रकार्यक्रम के तहत छात्रों को देश की सेना के जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए शपथ दिलाई जाएगी। इसके तहत छात्र सेना के लिए शुभकामना और आभार भरे कार्ड और पत्र तैयार करेंगे। जिन्हें उचित माध्यम से सेना के जवानों तक पहुंचाया जाएगा। इसके अलावा इंडिया गेट सहित कई जगहों पर प्रदर्शनी का आयोजन भी होगा इसमें छात्रों को भेजने के लिए भी संंस्थान प्रेरित करेंगे। सेना के पूर्व जवान साझा करेंगे अनुभवविश्वविद्यालयों और कॉलेजों की ओर से इस दिन विशेष कार्यक्रमों का आयोजन भी कराया जा सकता है। इसके लिए संस्थान पूर्व सैनिकों व फौजियों को आमंत्रित कर छात्रों संग चर्चा कराएंगे। इसमें जवान छात्रों के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए बताएंगे कि किस तरह देश के जवान सरहद पर रक्षा के लिए तत्पर रहते हैं। साथ ही सेवा के दौरान अपनी दिनचर्या, नियम-कायदों और सहयोग के बारे में भी बताएंगे। आदेशानुसार कराई जाएगी गतिविधियांरवि कुमार, एनसीसी इंचार्ज, डीएवी शताब्दी कॉलेज: छात्रों को देशसेवा से जोड़ने के लिए गतिविधियों का आयोजन होता रहता है। सर्जिकल स्ट्राइक डे मनाने को लेकर आदेश मिलने पर गतिविधियां कराएंगे। छात्रों को इस बारे में बताने के लिए बनाई गई योजना अच्छी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें