ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादसुपरवाइजर ने सफाईकर्मी को पीटा

सुपरवाइजर ने सफाईकर्मी को पीटा

फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। एनआईटी तीन स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बुधवार...

सुपरवाइजर ने सफाईकर्मी को पीटा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादWed, 24 Aug 2022 11:30 PM
ऐप पर पढ़ें

फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। एनआईटी तीन स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बुधवार सुबह सुपरवाइजर व सफाई कर्मचारी में मारपीट हो गई। आरोप है कि सुपरवाइजर ने अपने साथियों के साथ मिलकर सफाई कर्मचारी की पिटाई कर दी। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

आरोपी की पहचान सुपरवाइजर रवि के रूप की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। उधर, मारपीट के विरोध में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में सफाई कर्मचारियों ने घंटों काम बंद रखा।

इससे मरीजों व तीमारदारों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। सफाई कर्मचारियों ने बताया कि आरोपी सुपरवाइजर रवि का मंगलवार को सफाई कर्मी गोपाल के साथ किसी बात पर कहासुनी हो गई। शाम में जब गोपाल घर जा रहा था, आरोपी रवि उसे फोन करके अस्पताल से बाहार बुलाया। गोपाल जैसे ही बाहर आया, रवि अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी। इसमें उसे गंभीर चोट लगी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

फिलहाल सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त से फरार है। थाना एसजीएम नगर प्रभारी संदीप का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। उधर, इस मारपीट के विरोध में सफाई कर्मचारियों ने बुधवार सुबह अस्पताल में हड़ताल कर दी और अस्पताल परिसर में धरने पर बैठ गए। इससे जगह-जगह गंदगी फैली रही।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें